रैपिड: संभल कर निकले घर से, मेरठ टू दिल्ली वाया गाजियाबाद रैपिड रेल प्रोजेक्ट के काम के चलते कुछ रूट डायवर्ट व बंद किए गए हैं, इसलिए दिल्ली रोड पर जाएं तो सोच समझ कर जाएं। दरअसल दस दिन में दिल्ली रोड को फुटबॉल चौक से रामलीला ग्रांउड तक दस दिन बाद छह महीने के लिए बंद किया जाएगा। शारदा रोड से दिल्ली रोड पर जाने वाले ट्रैफिक को भी दीवार बनाकर रोका जाएगा। रैपिड ट्रेन रामलीला ग्राउंड के पास से ही अंडरग्राउंड हो जाएगी। इसके लिए पूरा इलाका खाली कराया जा रहा है। एफ्कॉन कंपनी के इंजीनियरों और अधिकारियों ने ट्रैफिक पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मीटिंग की। इस दौरान यातायात व्यवस्था बनाने, टीपीनगर में रास्तों पर व्यवस्था बनाने को लेकर मंथन किया गया। एसपी ट्रैफिक, जितेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि अगले दस दिन में मेट्रो प्लाजा के पास दिल्ली रोड को रामलीला ग्रांउड तक बंद करेगी। इसके लिए मीटिंग बुलाकर तमाम व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई है। आरआरटीएस व अन्य विभाग तब तक जरूरी इंतजाम करेंगे। शारदा रोड पर दीवार बनाई जानी है। प्रयास रहेगा कि यहां पर दो पहिया वाहन आने-जाने के लिए रास्ता मिल जाए। फुटबॉल चौक से कोई भी वाहन दिल्ली रोड पर एंट्री नहीं कर पाएगा। दिल्ली रोड से वाहनों को ट्रांसपोर्टनगर की ओर शिफ्ट किया जाएगा। मेट्रो प्लाजा तक का इलाका पूरी तरह से खाली रखेंगे। टीपीनगर थाना टीपीनगर थाने के बराबर से रास्ता ट्रांसपोर्टनगर जाता है। इसी तिराहे पर पूरी बागपत रोड के ट्रैफिक का दबाव रहता है। यहां व्यवस्था बनाना चुनौती रहेगी। दिल्ली रोड ट्रांसपोर्टनगर गेट दिल्ली रोड से आने वाले वाले वाहन ट्रांसपोर्ट नगर गेट से अंदर आएंगे। यहां से वाहन टीपीनगर के सामने से बागपत रोड होते हुए मेट्रो प्लाजा पर निकलेंगे। दिल्ली रोड से शारदा रोड आ सकेगा और न ही शारदा रोड से दिल्ली रोड जा सकेगा। इसके अलावा फुटबॉल चौक पर भी दीवार बनेगी, ताकि कोई दिल्ली रोड पर न जा सके।