शहीदों को किया याद व पुष्पांजलि

शहीदों को किया याद व पुष्पांजलि
Share

शहीदों को किया याद व पुष्पांजलि, शहीद दिवस पर आलोक सिसोदिया ने सरदार भगत सिंह,सुखदेव, राजगुरु को माल्यार्पण कर नमन किया। चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सटी में सरदारभगत सिंह ,सुखदेव, राजगुरु की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया ,इस अवसर पर भाजपा प0 क्षेत्र के संयोजक आलोक सिसोदिया ने माल्यार्पण कर कहा कि आओ हम सब मिल कर अपने क्रांतिवीरों को याद करे जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति दे कर देश को आजाद कराने में खुशी खुशी फाँसी के फंदे को पहन लिया । इस अवसर पर संजीव सोलंकी ,अमित मांगलिक , उमेश मोहन शर्मा, अरुण अरोरा, रवि राघव, ओमकार सिंह, आशुतोष कौशिक, सहित अन्य भी मौजूद रहे।

आईआईएमटी में नमन का आयोजन

बलिदान दिवस के अवसर पर आईआईएमटी विश्वविद्यालय में नमन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भाग तीन के द्वारा आयोजित कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में छात्रों ने देश भक्ति गीत व कविताओं से शहीदों को नमन किया। 23 मार्च ही वह दिन है जब शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु मातृभूमि की स्वतंत्रता के लिए वीरगति को प्राप्त हो गए थे। प्रत्येक वर्ष २३ मार्च को बलिदान दिवस के रूप में मनाया जाता है। भाग प्रचारक रौनक जी के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ मेरठ के विभाग संपर्क प्रमुख अरुण जिंदल जी ने अपने सम्बोधन में कहा की भगत सिंह भारत की स्वतंत्रता संग्राम के असली नायक हैं। आज के युवाओं को भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव के गुणों को आत्मसात करके उस पर चर्चा जरूर करनी चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आईआईएमटी समूह के प्रबंध निदेशक डा0 मयंक अग्रवाल जी ने विद्यार्थियों से कहा की भगत सिंह हमेशा से ही युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत रहे हैं। अभावों की परिस्थिति में भी हमारे महापुरुषों ने देश के लिए संघर्ष किया है। उन शहीदों को सम्मान देना, उनकी सोच को आगे बढ़ाना हमारा कर्तव्य है। शहीदों के बलिदान व संघर्ष गाथा से हमें सीखना चाहिए। इस अवसर पर आरएसएस महानगर प्रचारक अरविन्द  महानगर सेवा प्रमुख संजय,  डीएसडब्लू डा0 नीरज शर्मा आदि उपस्थित रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *