रास लीला का भव्य आयोजन, रासलीला का भव्य आयोजन पूज्य महन्त 108 स्वामी रामदेव के सान्निध्य में श्री हरि कीर्तन मन्दिर समिति घंटाघर मेरठ के तत्वाधान में कैलाशचन्द शर्मा जी के द्वारा भगवान श्री कृष्ण की रसमयी, भावमयी कृष्ण लीलाओं का मंचन जगदीश मण्डप गेट नं0 1, दिल्ली रोड मेरठ में आरम्भ हुआ। जिसमें कृष्ण जन्म प्रसंग को कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से साकार किया। मथुरा नगरी के पापी कंस द्वारा अपनी बहन देवकी का विवाह करवाया फिर उसके पुत्रों की हत्या करवायी। इस पापाचार से देवताओं में हाहाकार मच गया। सभी देवता क्षीर सागर में पुकार करने पहुँचे तब भगवान देवकी गर्भ से कारागार में चतुर्भुज रूप से अवतार लेकर आये। रातों रात कंस का भय से छोटे से कन्हैया को वासुदेव जी गोकुल पहुँचाकर आये। इस मनोहारी मंचन में श्री कैलाश ने अपने मधुर कंठ से भक्तों को मंत्र मुग्ध किया। यह आयोजन 21 सितम्बर 2022 तक चलेगा।
मुख्य यजमान रमेश कुमार, दिनेश कुमार छाबड़ा, मुख्य अतिथि स्वामी सुरेन्द्र बुद्धिराजा जी, दीप प्रज्जवलन श्री जगदीश कुमार आहूजा एवं हिमांशु आहूजा के द्वारा हुआ।
इस अवसर पर कृष्णलाल आहूजा, गिरधारी लाल आहूजा, पवन इशपुनयानी, पवन आहूजा, नीरज नारंग, ललित अरोड़ा, पवन छाबड़ा आदि मौजूद रहे। श्री राम लीला के तमाम प्रसंग इतने सशक्त तरीके से कलाकारों ने प्रस्तुत किए वहां बैठे दर्शकों व कहें श्रद्धालुओं को ऐसा लगा मानों वो खुद श्रीधाम वृंदावन में मौजूद हों। सभी कलाकार इसके लिए प्रशंसा के पात्र हैं।