खुद ही अपना अपहरण करा कर फंस गए रतन नूरा
सुनील पॉप की अपहरणकर्ताओं से बातचीत का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
मेरठ। कॉमेडियन सुनील पॉल जिनका जो अक्सर रतन नूरा कहकर कामेडी करते हैं वो अपना अपहरण कांड खुद अंजाम देकर बुरी तरह से फंस गए हैं। पूरे देश को अपहरण की जिस घटना ने हलकान रखा उसका पटाक्षेप ऐसा होगा यह किसी ने सोच नहीं था, लेकिन जो किसी ने सोचा नहीं था वैसा हो गया है। अपहरणकर्ता बताए जा रहे बिजनौर निवासी दो शख्स शिकंजे में हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही आडिया की जांच की जा रही है। जानकारों का कहना है कि इस कांड से कॉमेडियन का कैरियर चौपट होना तय है। मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल की किडनैपिंग की कहानी हॉरर से इमोशनल होते हुए क्राइम स्टेारी बन गई है। सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हुआ है जिसमें कथित तौर पर सुनील पाल और एक किडनैपर आपस में बात कर रहे हैं। कॉमेडियन व एक्टर सुनील पाल के अपहरण के मामले में मंगलवार को नया मोड़ आ गया। सुनील पाल की दो ऑडियो वायरल हुई हैं, जिसके बाद यह मामला अपहरण की बजाय पब्लिसिटी स्टंट के किया गया नाटक या कुछ और लग रहा है। हालांकि ये वीडियो ओरिजिनल हैं या फेक, इसकी भी जांच की जानी बाकी है। इनमें सुनील पाल की ही आवाज लग रही है। हालांकि हम इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करते। पहले ऑडियो में एक व्यक्ति फोन पर सुनील से कह रहा है कि जो आपने कहा हमने कर दिया। अब आप सही नहीं कर रहे हो। इस पर सुनील पाल कह रहे हैं कि मैंने कुछ नहीं किया। मीडिया पीछे पड़ गया तो कुछ ना कुछ तो बताना पड़ता। मैंने कोई कंप्लेंट नहीं की। इस पर सामने वाला व्यक्ति कहता है कि आपने अपनी पत्नी को पहले से नहीं बताया था क्या, उन्होंने कंप्लेंट दर्ज कर दी। इस पर सुनील पाल कहते हैं कि कोई कंप्लेंट नहीं की गई। मीडिया ने साइबर क्राइम वालों से मिलकर यह सब निकाल लिया। अभी अपने आप को बचाओ और अभी मिलने के बारे में कोई बात मत करो।
वायरल ऑडियो का सबक्रिप्शन
सुनील: किसी से कुछ कहा नहीं याद, लेकिन जब गले पड़ गया तो कुछ न कुछ तो बताना ही पड़ेगा भाई
अपहरणकर्ता लवी: हां तो सर बात ऐसी है न कि आपने जैसा कहा हमने तो वैस ही कर दिया। फिर आप ऐसा कर रहे तो वो तो गलत है न
सुनील: आप घबराओ मत… आपका किसी का नाम नहीं लिया मैंने। किसी का कुछ नहीं बोला। मैंने बस यही बोला कि पुलिस में कंप्लेंट नहीं करवाई है।
अपहरणकर्ता लवी: आपने अपनी बीवी को बताया नहीं था क्या, इसमें बीवी को शामिल नहीं किया था क्या पहले ही
सुनील: क्या
अपहरणकर्ता लवी: आपकी वाइफ ने जो करी न (कंप्लेंट) आपकी ये
सुनील: थोड़ा मीडिया, वीडिया, साइबर क्राइम ने पकड़ लिया था न सब, क्या करें। कुछ न कुछ तो बताना पड़ेगा
अपहरणकर्ता लवी: हां तो देख लो सर जैसा आपका मन करे।
सुनील: भाई जितना हो मैं भी बचने की कोशिश कर रहा हूं। मैंने कोई कंप्लेंट नहीं करवाई। खाली निगरानी…
सुनील: ठीक है आप टेंशन न लो फिर
अपहरणकर्ता लवी: मिलोगे कब फिर