सदर में रथ यात्रा 21 को,
मेरठ। सदर में जगन्नाथ जी रथयात्रा महोत्सव 21 जनवरी को होगा। यह जानकारी आयोजन से जुडे भाजपा नेता एडवोकेट गौरव गोयल ने दी। उन्होंने बताया कि यात्रा दोपहर 1 बजे से सदर थाने के सामने हनुमान श्रीहनुमान जी मंदिर से प्रारंभ होगी। शुभारंभ कैन्ट विधायक अमित अग्रवाल एवं समाजसेविका मनिका शर्मा करेंगे। आयोजन में गौरव गोयल एडवोकेट, पंड़ित वरुण देव शास्त्री, मुख्य संरक्षक राधारमण दास, संगठन मंत्री विवेक कर्णवाल आदि भी आयोजन में सहयोग कर रहे हैं।
@Back Home