तीर लगा-धू-धूकर जला रावण 

तीर लगा-धू-धूकर जला रावण 
Share

तीर लगा-धू-धूकर जला रावण,
अरसे तक याद की जाएगी छावनी की रामलीला
मेरठ। सीएबी के मैदान में आयोजित विजय दशमी पर्व के मौके पर छावनी श्रीराम लीला कमेटी की ओर आयोजित मंचन में जैसे ही श्रीराम का तीर लगा, रावण का पुतला धूं-धूकर जलने लगा। वहीं आसमान पर तीन रंगों से श्रीराम लिखा नजर आया। भैंसाली मैदान पर दशहरे का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। यहां सांसद अरुण गोविल ने तीर चलाया और रामलीला मैदान में खड़ा रावण का पुतला धू धू कर जल उठा। छावनी रामलीला में ड्रोन शो की शुरूआत में राम मंदिर दिखाया गया। फिर धनुष बनाया गया। प्रभु श्रीराम और रावण का मुख दिखाया गया। आकाश में श्रीराम ने रावण के तीर को नष्ट कर दिया। आकाश में लिखा जय श्री राम
छावनी रामलीला मैदान में मौजूद दर्शकों के साथ सदर सहित आसपास के क्षेत्र के लोगो ने भी ड्रोन शो देखा। हर चित्र के बाद मैदान में जय श्री राम के जयकारे गूंजते रहे। इस मौके पर बड़ी संख्या में अतिथि भी मौजूद थे। छावनी श्रीराम लीला कमेटी के महामंत्री गणेश अग्रवाल ने सभी का स्वागत किया। रामलीला समापन के अंत में आकाश में मेरठ कैंट लिखा गया। सफल आयोजन में सहयोग के लिए गणेश अग्रवाल ने कमेटी के पदाधिकारियों की ओर से सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में रामलीला कमेटी के वरिष्ठ संरक्षक अनिल जैन,मुख्य संयोजक विवेक रस्तोगी,वरुण अग्रवाल,सूरज गुप्ता, सुरेन्द्र सिंधु अध्यक्ष पवन गर्ग , महामंत्री गणेश अग्रवाल कोषाध्यक्ष विजय गोयल स्वागतअध्यक्ष नितिन बालाजी,सुमित गोयल,आशीष बंसल देवेंद्र गोयल मीडिया प्रभारी अंकित गुप्ता मनु पारस गोयल संगीता श्रीवास्तव संयोजक सुशील बाबा अशोक गुप्ता दीपक राजपूत ,सुरेश लोधी, दिनेश एरन,नानक चंद अग्रवाल,दिनेश सिंघल, गौरव सिंघल आदि का विशेष सहयोग रहा।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *