आरसी कान्वेट में कार्यशाला का समापन, शामली। शहर के सैंट आरसी कांवेट स्कूल में चल रही दो दिवसीय तकनीकी विकास कार्यशाला का समापन हो गया। इस दौरान विज्ञान तकनीकी फाउंडेशन ऑफ इंडिया के इंजीनियर सचिन भार्गव ने बच्चों को विभिन्न जानकारियां प्रदान की। इंजीनियर टीम ने कक्षा 5 के विद्यार्थियों को सनपैक, टूथपिक, फॉम, रबड़ बैंड, बोतल व प्लास्टिक बॉल आदि की सहायता से मानव आकृति का वर्किंग मॉडल बनाकर समझाया। उन्होने बताया कि किस प्रकार मानव शरीर की हड्डियां विभिन्न जोड़ बनाती है। जब दो हड्डी आपस में मिलकर जुड़ती हैं, तो उन्हें कब्जे का जोड़ कहा जाता है। बॉल एंड सॉकेट जॉइंट में एक आकार की गोल हड्डी दूसरी हड्डी से जुड़ी होती है। जिसके कारण यह हड्डियां स्थान एवं दिशाओं में आसानी से घूम जाती हैं। मानव शरीर की संरचना का मॉडल बनाकर विद्यार्थियों ने शानदार अनुभव किया। इसके अतिरिक्त विज्ञान तकनीकी फाउंडेशन की टीम ने कक्षा 6 के विद्यार्थियों को रोबोटिक फ्लोर क्लीनर का वर्किंग मॉडल बनाना सिखाया, छात्रों ने रोबोटिक फ्लोर क्लीनर बनाने में कार्ड बोर्ड इलेक्ट्रिक मोटर बैटरी डिस्क, बेल्ट स्विच आदि का उपयोग कर फ्लोर क्लीनर का वर्किंग मॉडल बनाकर इलेक्ट्रिक मोटर की कार्यप्रणाली में जानकारी प्राप्त की। रोबोटिक वर्कशॉप का संचालन विद्यालय के डायरेक्टर भारत संगल के दिशा निर्देशन में किया गया। पहले महिलाएं केवल घर का कार्य किया करती थी, इसलिए उन्हें कोई परेशानी नहीं होती थी। परंतु वर्तमान समय में ज्यादातर महिलाएं बाहर नौकरी करती हैं, जिसके कारण उनके पास घर के कार्य करने का समय कम होता है। आज के आधुनिक युग में रोबोटिक फ्लोर क्लीनर से यह कार्य , अच्छी सफाई के साथ-साथ शीघ्रता से हो जाता है। इस अवसर पर कविता संगल, संचिता वर्मा, सुरक्षा, निशा शर्मा, विशाखा गोयल, भावना शर्मा, अंजु मलिक, निकिता जैन, अनीता शर्मा, विशाखा चैधरी, निधि भारद्वाज, रितिका, पूनम जैली, तनु अनुपम मित्तल, हर्षित, मनोज मेनवाल, अजय गोयल आदि मौजूद रहे।
संयुक्त व्यापार मंडल का डीएम को ज्ञापन
शामली। पश्चिमी उद्योग संयुक्त व्यापार मंडल बनत के व्यापारियों ने मुख्य मार्ग पर फैली गंदगी को रोकने, टूटे स्लैब व शौचालयों को ठीक कराये जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। मंगलवार को पश्चिमी उद्योग संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष लोकेश कुमार कश्यप के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी जसजीत कौर से मिला और एक ज्ञापन देकर मांग की कि कस्बा बनत स्थित पीएनबी बैंक के पास गंदगी का अंबार लगा रहता है, जहां नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा कूडा डाला जाता है। बैंक में आने जाने वाले व्यक्तियों व आसपास के दुकानदारों को दुगंध के कारण दिक्कतों का सामना करना पडता है। वही गंदगी में मच्छर मक्खी पैदा होकर नागरिकों के जीवन से खिलवाड कर रहे है। मैन बाजार स्थित शौचालय में गंदगी भरी पडी रहती है। इसी प्रकार नगर पंचायत के अन्य शौचालयों में भी गदंगी से बुरा हाल है। आरोप लगाया कि कस्बे के मुख्य रास्तों पर कई कई दिन तक कूडा पडा रहता है, जिसे नगर पंचायत के सफाई कर्मचारी समय से नही उठाते। कस्बा बनत में नगर पालिका द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का बुरा हाल है, जिससे नागरिकों में रोष व्याप्त है। ज्ञापन देने वालों में सभासद गोंिवंदा सिंह, गुडडू, योगेन्द्र कुमार, विकास, दीपक कुमार, सचिन गुप्ता आदि मौजूद रहे।