कैसीनो कांड-13 तक राहत,
मेरठ / नौचंदी थाना के गढ़ रोड होटल हारमनी के कैसीनो कांड के नवीन आरोरा समेत सभी आठों अभियुक्तों को फिलहाल 13 तक राहत मिल गयी है। सोमवार को कोर्ट ने 13 नवंबर तक अंतरिम जमानत की मियाद बढ़ा दी है। दरअसल सोमवार को स्थायी जमानत अर्जी पर सुनवाई होनी थी, वकीलों की हड़ताल के चलते सुनवाई नहीं हो सकी, लेकिन फिलहाल कोर्ट ने होटल हारमनी के मालिक नवीन आरोरा, चिराग तनेजा, अमित चांदना, राजीव , कपड़ा व्यापारी मोहित की अंतरिम बेल 13 तक बढ़ा दी है। अंतरिम बेल बढ़ाए जाने के बाद फिलहाल पुलिस की ओर से किसी प्रकार की कार्रवाई का संभावित खतरा टल गया है। हालांकि सूत्रों ने जानकारी कोर्ट से भले ही अंतरिम बेल मिल गई हो लेकिन नवीन आरोरा समेत सभी आठ अभियुक्तों को नई मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है।
धारा 112 हुई शामिल तो कैसिल होगी बेल जाना पडेÞगा जेल
सूत्रों ने जानकारी दी है कि होटल हारमनी कैसीनो कांड में पुलिस की ओर से एफआईआर में 3/4 के अलावा 112 भी बढ़ाई जा सकती है। 13 नवंबर को प्रस्तावित अदालती सुनवाई के दौरान पुलिस की ओर से यह धारा बढ़ाए जाने की अनुमति के लिए याचिका दायर की जा सकती है। जानकारों का कहना है कि यदि 112 लगती है तो फिर मुश्किल हो सकती है। इस मुसीबत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यदि कोर्ट ने 112 की अनुमति दी तो बेल खारिज भी हो सकती है और बेल खारिज हुई तो फिर हरमनी कैसीनो कांड में अभियुक्त बनाए गए हारमनी के मालिक नवीन आरोरा, चिराग तनेजा, अमित चांदना, राजीव , कपड़ा व्यापारी मोहित को जेल जाना पडेÞगा। इस धारा में शराब व जुआ खिलाने व नाल काटने का संगीन आरोप लगता है।
डीवीआर पर इतना सन्नाटा क्यों है भाई
होटल हारमनी कैसीनो कांड का सच डीवीआर के पेट में छिपा है, लेकिन इस डीवीआर को लेकर ना तो फिलहाल पुलिस ज्यादा कुछ बोल रही है और ना ही होटल कैसीनो कांड में जिन्हें अभियुक्त बनाया गया है वो कुछ बोलने को राजी हैं। होटल हारमनी के मालिक नवीन अरोरा पहले ही कह चुके हैं कि डीवीआर पुलिस के पास है। वहीं दूसरी ओर एसपी सिटी का कहना है कि डीवीआर का पासवार्ड है जो नवीन अरोरा मुहैय्या नहीं करा रहे हैं। बीच अभियुक्तों की ओर से कोर्ट में पैरवी कर रहे सीनियर एडवोकेट अनिल बक्षी ने तो पूरे मामले को लेकर पुलिस को कठघरे में खड़ा कर दिया है। उन्होंने गिरफ्तारी को असंवैधानिक बताते हुए बताया कि होटल के जिस फ्लोर पर कैसीनो की बात पुलिस कह रही है, वहां से एक भी शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है। जितनी भी गिरफ्तारियां की गयी हैं वो होटल में आते हुए या निकलते हुए या फिर रोड से की गयी हैं। इसके अलावा पुलिस के पास नाल काटने के भी कोई सबूत नहीं है। पूरा घटनाक्रम डीवीआर में कैद है। पुलिस के कब्जे में डीवीआर है। पुलिस डीवीआर पेश करे तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा।
होटल कैसीनो कांड को लेकर जो अब तक सामने आया है उसके चलते 13 नवंबर का दिन इस केस में अहम माना जा रहा है। पुलिस का प्रयास एफआईआर में 112 की अनुमति हासिल करने का रहेगा जबकि हारमनी के मालिक नवीन आरोरा, चिराग तनेजा, अमित चांदना, राजीव , कपड़ा व्यापारी मोहित को स्थायी बेल की दरकार होगी।
हारमनी कैसीनो कांड में पुलिस ने मजबूत केस तैयार किया है। अभियुक्तों पर 112 तामील की जाएगी। पुलिस किसी अभियुक्त के साथ रियायत नहीं बरतेगी। आयुष विक्रम सिंह- एसपी सिटी