ऋचा सिंह दिल्ली फुटबाल समिति में, सामाजिक सरकारों और महिला सशक्तिकरण में मील का पत्थर ग्लोबल सोशल कनेक्ट मेरठ की अध्यक्ष ऋचा सिंह ने एक ओर बड़ी उपलब्धी हासिल की है। यूपी और एनसीआर को पार करते हुए उन्होंने अब फुटबॉल दिल्ली महिला समिमित एवं फुटबॉल प्रतियोगिता समिति के सदस्य में एंट्री ली है। खेल प्रेमियों का मानना है कि ऋचा की एंट्री के बाद फुटबॉल जैसे दमखम के खेल को और भी मजबूती मिलेगी। दिल्ली फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा ग्लोबल सोशल कनेक्ट की अध्यक्ष ऋचा सिंह को फुटबॉल दिल्ली महिला समिति एवं फुटबॉल दिल्ली प्रतियोगिता समिति का सदस्य बनाया गया।
फुटबाल कार्यकारिणी की बैठक
9 अप्रैल को दिल्ली फुटबॉल की कार्यकारिणी समिति की मीटिंग में श्रीमती ऋचा सिंह को उपर्युक्त पद के लिए मनोनीत किया गया । इसकी जानकारी आज दिल्ली फुटबॉल एसोसिएशन के महासचिव आकाश नरूला ने ईमेल के जरिये शुभकामनाएं देते हुए प्रदान की । समिति का सदस्य मनोनीत होने पर श्रीमती ऋचा सिंह ने दिल्ली फुटबॉल एसोसिएशन का धन्यवाद किया एवं पूरी ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करते हुए दिल्ली महिला फुटबॉल को बेहतर आयाम दिलाने का आश्वासन दिया। ग्लोबल सोशल कनेक्ट की सुप्रीमो ऋचा सिंह ने इस संवाददाता को बताया कि फुटबॉल एक शानदार खेल है। इसमें केवल शक्ति नहीं बल्कि माइंड सेट का यूज किया जाता है। इसमें शारीरिक व मानसिक क्षमता को विकसित करना होता है। यह बात अलग है अभी भारत में फुटबॉल को क्रिकेट सरीखा दर्जा हासिल नहीं है, लेकिन उनका प्रयास होगा कि दिल्ली की मार्फत मसलन दिल्ली फुटवाल की जिन दो संस्थाओं ने उन्हें आमंत्रित किया है या बड़ा दायित्व दिया है, वह फुटबाल को मुकाम दिलाने के लिए अपने प्रयासों की यात्रा की शुरूआत करेंगी। उन्होंन बताया कि उनकी कोशिश होगी की केवल दिल्ली मेरठ या फिर एनसीआर ही नहीं बल्कि निरंतर प्रयास करते हुए फुटबाल को पूरे देश में उसका शानदार मुकाम हासिल कराया जाए। ऋचा सिंह ने बताया कि इसकी शुरूआत वह कर चुकी हैं और अब उनके कदम तब तक नहीं रूकेंगे जब तक फुटबाल देश में शानदार मुकाम हासिल नहीं हो जाता।