ऋषभ: सीएम योगी से शिकायत-CBCID

जोन-डी-1 में अवैध कांप्लैक्स
Share

ऋषभ: सीएम योगी से शिकायत-CBCID, ऋषभ एकाडेमी का प्रकरण भ्रष्टाचार व अन्याय के लिए बुलडोर बाबा का खिताब हासिल कर चुके न्यायप्रिय सीएम योगी आदित्यनाथ तक पहुंच गया है। मेरठ छावनी मंदिर मार्ग स्थित ऋषभ एकाडेमी में लंबे अरसे से कार्यरत जैन समाज की एक महिला शिक्षक त्रिवेणी जैन ने खुद पर हुए अन्याय की शिकायत आईजीआरएस पार्टल की मार्फत सीएम योगी तक पहुंचाने काम किया है। जिसके बाद प्रदेश के गृह गोपन विभाग ने ऋषभ के खिलाफ जांच कर कार्रवाई के आदेश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ को दिए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच सीओ सदर को सौंप दी है। सीओ सदर ने पूरे मामले में थाना सदर बाजार के दरोगा कपिल शर्मा को मामले की जांच कर इस मामले में जो भी आरोपी हों उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मामला प्रदेश के मुखिया व बुलडोर बाबा सीएम योगी के संज्ञान में होने की वजह से थाना सदर बाजार पुलिस भी पूरी गंभीरता से मामले को ले रही है। इस मामले के जांच अधिकारी कपिल शर्मा ने ऋषभ में दस्तक दे दी है। इस बात की पुष्टि नाम न छापे जाने की शर्त पर ऋषभ के स्टाफ ने भी कर दी है। पीड़ित टीचर ने आईजीआरएस पार्टल की मार्फत शासन को अवगत कराया है कि उससे साइन 25 हजार की सेलरी पर कराए जाते हैं, लेकिन बाद में आठ हजार वापस ले लिए जाते हैं। वह इन सब बातों को लेकर अपनी महिला शिक्षक सहकर्मी से स्कूल में ही चर्चा कर रही थी, उसी दौरान उसके साथ अभ्रदता की गई। स्कूल प्रबंधन पर भी दुर्व्यवहार के आरोप लगे हैं। मामले की गंभीरता इसी बात से समझी जा सकती है कि ऋषभ में पुलिस पहुंच गयी। वहां जमकर हंगामा हुआ। इसके बाद ही मामला सीएम योगी के संज्ञान के बाद अब शासन ने सीबीसीआईजी जांच करायी है। आमतौर पर शिक्षण संस्थाओं के साथ इस प्रकार की लज्जा जनक स्थिति आती नहीं है, लेकिन सचिव रंजीत जैन के यहां से हटने के बाद आए दिन ऐसा होता है। इस संबंध में जब पीड़ित टीचर त्रिवेणी जैन से बात की तो उन्होंने जानकारी दी कि सीबीसीआईडी जांच के आदेश के बाद अब मैनेजमेंट उनसे बात कर रहा है और उन्हें वापस डयूटी पर लेने की बात भी कह रहा है। वहीं सदर पुलिस जांच की बात कह रही है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *