ऋषभ में पिटाई से बिगड़ी हालत, मेरठ कैंट वेस्ट एंड रोड मंदिर मार्ग स्थित ऋषभ एकाडेमी में उप प्रधानाचार्य पवन शर्मा द्वारा निर्मम पिटाई किए जाने से मनन चड्ढा नाम के एक छात्र की हालात बिगड़ गई है। इतना ही छात्र को मुंह बंद करने की धमकी दी गयी है तथा किसी को कुछ भी बताने पर फेल कर दिए जाने की बात कही गई है। पीड़ित छात्र के पिता बसंत चडढा ने आरोपी पिटाई करने वालेू पवन शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी व जेल भेजने को थाना सदर बाजार मेंं तहरीर दी है। सदर तेली मोहल्ला निवासी बसंत की ओर से दी गई तहरीर में कहा गया है कि विगत 17 अक्तूबर ऋषभ से लौटे उनके पुत्र की तबियत कुछ ठीक नहीं लग रही थी। वह चुपचाप जाकर कमरे में लेट गया। शाम को उसके एक दोस्त को फोन आया तो उसने मनन के साथ ऋभष में की गई निर्मता की जानकारी दी। रवि चड्ढा का कहना है कि बुरी तरह से पीटे जाने के कारण उनके पुत्र की हालत बिगड़ गई है। इस मामले को आज तीन दिन हो चुके हैं, लेकिन बजाए कार्रवाई के सदर बाजार पुलिस आरोपी को बचाने पर तुली हुई है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में उन्होंने सीएम के पोर्टल तथा राष्ट्रीय बाल कल्याण आयोग में भी निर्मम व्यवहार करने वाले पवन शर्मा की खिलाफ शिकायत भेजी है। उन्होंने बताया कि अपने पुत्र को लेकर वह एसएसपी से भी मिलेगे। साथ ही इस मामले में सदर पुलिस द्वारा पिटाई करने के आरोपी के खिलाफ कार्रवाई न किए जाने की शिकायत करेंगे। सदर पुलिस ने प्रेशर के चलते ही हालत नाजुक होने के बाद भी मनन की डाक्टरी नहीं कराई है। तमाम तत्यों से एसएसपी को अवगत कराया जाएगा। छात्र के पिता का आरोप है कि पवन शर्मा के खिलाफ कठोर कार्रवाई के बजाए सदर पुलिस आरोपी से कंप्रोमाइज कराना चाहती है। उल्लेखनीय है कि ऋषभ में फीस के नाम पर पूर्व में बेटियों से आपत्तिजनक व्यवहार हो चुका है। उसमें भी सदर पुलिस बजाए कार्रवाई के कुंडली मारे बैठी है।