ऋषभ में तिरंगा रंगोली, मेरठ के प्रतिष्ठित ऋषभ एकाडेमी वेस्ट एंड रोड सदर मेरठ में इन दिनों पीएम मोदी के आह्वान पर आजादी के 75 साल पूरे होने पर मनाए जारहे अमृत महोत्सव की धूम है। ऋषभ एकाडेमी मैनेजमेंट ने भी इसके लिए व्यापक तैयारियां पहले ही कर ली थीं। प्रधानाचार्य मनोज कुमार चौधरी ने जानकारी दी कि आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर जिला प्रशासन के आयोजनों में सहयोग के अलावा ऋषभ एकाडेमी व इसके बच्चे आजादी के अमृत महोत्सव में बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे हैं। मैनेजमेंट की ओर से स्कूल के बच्चों को निशुल्क तिरंगा ध्वज बांटे गए हैं। प्रधानाचार्य ने बताया कि मैनेजमेंट से वादा किया गया है कि एक भी छात्रा ऐसी नहीं होगी जिसके घर पर तिरंगा ध्वज नजर नहीं आए। प्रधानाचार्य ने बच्चों को मैनेजमेंट का संदेश भी पढ़कर सुनाया। जिसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर पूरा राष्ट्र आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। यह हम सभी देशवासियों के लिए गौरव की बात है कि देश को आजाद हुए 75 साल पूरे हो चुके हैं। इसी के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम तथा घर-घर तिरंगा कार्यक्रम का एलान किया गया। ऋषभ एकाडेमी का मैनेजमेंट प्रधानमंत्री के अमृत महोत्सव का हिस्सा बनकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। वहीं दूसरी ओर स्कूल में बच्चों ने आजादी के अमृत महोत्सव थीम पर सुंदर रंगाली बनायी हैं। इस प्रकार की रंगोलियां पूरे स्कूल में बनायी गयी हैं। बच्चों का कहना है कि जब तक आजादी का अमृत महोत्सव आयोजन चलेगा प्रतिदिन पूरे स्कूल में नई-नई रंगोलियां बनायी जाएंगी। इसके लिए उन्होंने बाकायदा रंगोली विशेषज्ञों से भी मदद ली है। जो रंगोली ऋषभ एकाडेमी में बनायी जा रही है वो पूरी तरह से टीवी सीरियलों की रंगोली सरीखी नजर आती हैं। इसके अलावा ऋषभ मैनेजमेंट जिला प्रशासन व मीडिया की ओर से जो आयोजन स्वतंत्रता दिवस पर किए गए हैं उनमें भी पूरा सहयोग कर रहा है।