ऋषभ: महिला आयोग का नोटिस जारी, मेरठ छावनी मंदिर मार्ग स्थित सदर जैन समाज के ऋषभ एकाडेमी मैनेजमेंट पर इन दिनों मुसीबतों का पहाड़ टूटा लगता है। नयी मुसीबत एक महिला टीचर प्रकरण को लेकर आसन्न है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने ऋषभ की टीचर त्रिवेणी जैन की शिकायत का संज्ञान लिया है। जिसके ऋषभ को नोटिस जारी कर दिया है। हालांकि यह भी सुनने में आया है कि चारों ओर से आ रही मुसीबतों में फंसा ऋषभ एकाडेमी का मैनेजेंट अब जयमाला जैन से कंप्रोमाइज के प्रयास में है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन त्रिवेणी जैन ने जरूर ऋषभ मैनेजमेंट की ओर से कंप्रोमाइज के प्रस्ताव की बात कही है। यह पूरा मामला ऋषभ एकाडेमी की महिला टीचर त्रिवेणी जैन से जुड़ा है जो लंबे अरसे से ऋषभ में अपनी सेवाएं दे रही हैं। त्रिवेणी जैन ने ऋषभ के एक पुरूष स्टाफ या कहें टीचर पर अभद्रता के आरोप लगाए थे, जिसके चलते काफी हंगामा हुआ था। बाद में हुए इस हंगामे के चलते एक बार फिर जैन समाज के इस शैक्षणिक संस्थान में पुलिस की एंट्री हुई। आरोप प्रत्यारोप का दौर चला। कई दिन तक माहौल गरमाया रहा। इस बीच इस मामले को लेकर पीड़ित टीचर ने राष्ट्रीय महिला आयोग में पूरे प्रकरण की जानकारी देते हुए शिकायत भेज दी। महिला टीचर की शिकायत का महिला आयोग ने संज्ञान लेने में देरी नहीं की और वहां से ऋषभ के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया गया। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं कि महिला आयोग का नोटिस ऋषभ ने रिसीव किया या नहीं। इस मामले को लेकर शहर के अन्य स्कूलों में खासतौर से जैन समाज द्वारा वो भी सदर जैन समाज द्वारा जो स्कूल संचालित किए जा रहे हैं उनमें ऋषभ एकाडेमी की काफी फजीहत हुई है। यह कोई पहला मौका नहीं है जब ऋषभ की ऐसी फजीहत हो रही है। इससे पहले एक छात्रा को धूप में खड़ा कर दिए जाने को लेकर भी ऋभष की खूब फजीहत हुई थी। पुलिस तब भी पहुंची थी।