रोप जंप में विश्व का रिकार्ड, वेस्ट एंड रोड मंदिर मार्ग स्थित दर्शन एकाडेमी की परिधि जैन समेत अन्य सभी स्कूलों के बच्चों ने रोप जंपिंग में लिम्का बुक ऑफ बर्ल्ड रिकार्ड में नाम शामिल कराकर अपने स्कूल और मेरठ के अलावा अपने माता-पिता का भी नाम रौशन किया है। इन सभी बच्चों को प्रदेश की योगी सरकार के राज्यमंत्री संजीव सिक्का व वरिष्ठ भाजपा नेता अमन गुप्ता ने सदर के दिगंबर जैन कन्या इंटर कालेज पहुंचकर बच्चों को सम्मानित किया। इस सम्मान को पाकर सभी बच्चे बेहद खुश नजर आ रहे हैं। इसके अलावा मेरठ यूपी के इन बच्चों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दो रजत व तीन कांस्य पदक जीतकर भी अपने स्कूलों के अलावा उत्तर प्रदेश के एतिहासिक नगर क्रांतिधरा मेरठ का नाम रौशन किया है। रोप जंपिंग में विश्व रिकार्ड बनाने वाली टीम में शामिल दर्शन एकाडेमी वेस्ट एंड रोड मेरठ कैंट में पढ़ने वाली परिधि जैन ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने कोच व माता पिता दिया है। उन्होंने बताया कि उनके परिवार के स्पोर्ट की वजह से ही वह इस शानदार मुकाम तक पहुंची हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी इच्छा देश से बाहर जाकर राेप जंपिंग में भारत का प्रतिनिधित्व करने और देश के लिए सोना जीतकर लाने की है। जंप रोप एसोसिएशन यूपी मेरठ इन बच्चों को आगे बढ़ा रहा है। वहीं दूसरी ओर भाजपा नेता व राज्यमंत्री संजीव सिक्का ने कहा कि ये बच्चे मेरठ ही नहीं अब देश का गौरव बन गए हैं। भाजपा नेता अमन गुप्ता ने कहा कि वह चाहते हैं कि परिधि जैन तथा इस खेल के बाकि सभी बच्चे भी अपने-अपने कालेज का नाम ऐसे ही रौशन करती रहे। मेरठ की अनेक संस्थाओं व संगठनों ने भी इन्हें बधाई दी है। दर्शन एकाडेमी की परिधि जैन व दूसरे स्कूल के बच्चे इस सम्मान को पाकर बेहद खुश हैं। ये बच्चे इस सम्मान से प्रेरित होकर और भी बेहतर प्रदर्शन करने की इच्छा रखते हैं। कोच सागर कश्यप ने बताया कि बच्चों ने बहुत मेहनत की है।