रोटरी कैंट का नवरात्र उत्सव

रोटरी कैंट का नवरात्र उत्सव
Share

रोटरी कैंट का नवरात्र उत्सव, मेरठ में बड़ा पंजाबी चेहरा माने जाने वाले कैंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता विपिन सोढ़ी की देखरेख में रोटरी क्लब मेरठ कैंट ने मां भगवती दुर्गा की आराधना के लिए नवरात्र उत्सव धूमधाम से मनाया। इस आयोजन के लिए रोटरी मेरठ कैंट के तमाम लोगों ने एडवोकेट विपिन सोढी का इस शानदार आयोजन के लिए आभार भी विशेष रूप से जताया।  रोटरी क्लब मेरठ केंट के सभी सदस्यों द्वारा होटल हारमनी इन, गढ़ रोड मेरठ में मासिक पारिवारिक सभा को नवरात्रि उत्सव के रुप में मनाया गया। क्लब के अध्यक्ष विपिन सोढ़ी एडवोकेट ने मुख्य अतिथि रोटेरियन अशोक गुप्ता, मंडल अध्यक्ष के साथ माता रानी की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलन वा सभी सदस्यों के साथ पूजा कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मंडल अध्यक्ष द्वारा अंतराष्ट्रीय रोटरी अमेरिका से आए PHF के प्रमाण पत्र वा पिन रोटेरियंस विजय नंदा, सपन सोढ़ी, राजेश मित्तल, गौरव दत्ता, डॉ संजय गांधी, डॉ आर के कक्कड़, राम बाबू को भेंट किए गए। मंडल अध्यक्ष ने क्लब के अध्यक्ष विपिन सोढ़ी को 3 मंडल पुरुस्कारों से सम्मानित किया। सभी सदस्यों ने एक दूसरे को नवरात्रि वा हिन्दू नव वर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित की । उसके उपरांत सभी सदस्यों ने माता रानी का गुणगान भजनों आदि से किया। उसके उपरांत सभी सदस्यों एवम बच्चो ने डांडिया वा अन्य खेलों के साथ साथ धार्मिक भजनों का लुफ्त उठाया। सभा में सभी एनीस द्वारा गरबा कार्यक्रम एवम अन्य गेम्स का संयोजन सभा की फर्स्ट लेडी सविता सोढ़ी वा सेकंड लेडी सुनीता नंदा के साथ सांयोजिका एनी नीलम चौधरी,एनी पूजा मनोचा, एनी दीप्ति मित्तल एवम एनी नीरजा नारंग द्वारा बहुत ही मनोयोग से किया गया। कार्यक्रम की थीम भारतीय परिधान रखी गई जिसके लिय सभी लेडीज ने साड़ी वा लैंगा एवम जेंट्स ने कुर्ता पजामा पहन कर सभा की शोभा बड़ाई। सभा के उपरांत सभी सदस्यों ने सांयकालीन स्नैक्स वा रात्रि भोज का आनंद लिया। सभा के मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष रोटेरियन अशोक गुप्ता रहे । विपिन सोढ़ी,बी बी गुप्ता, विजय नंदा, राजेश मित्तल, सपन सोढ़ी, नीरज नारंग सुनील अरोड़ा, मुकेश तनेजा, देवेंदर सेठी, सनी कुकरेजा,अरुण चोपड़ा, रामबाबू, सुनील पाली, राजीव वाधवा, संजीव सरीन, गौरव दत्ता,डॉक्टर संजय गांधी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस मौके पर एडवोकेट विपिन सोढी ने कहा कि कार्यक्रम वाकई बहुत ही शानदार रहा। वह इसका श्रेय सभी को देते हैं।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *