रोटरी की पायल जैन की संत सेवा, मेरठ रोटरी क्लब स्वाभिमान की अध्यक्ष व गरीबों के लिए मसीहा खासतौर से उन निरीह पशु पक्षियों के लिए उम्मीद की एक किरन जो बोलना और अपना दुख दर्द कहना नहीं जाते, ऐसी पायल जैन ने शुक्रवार को श्रीधाम बृदांवन से बांके बिहारी के दर्शन कर लौट रहे साधु संतों की एक बड़ी संगत का सेवा सत्कार किया। ऐसी ही कामों को लेकर अब पायल जैन की छवि एक निष्काम समाजसेवाी की बनती जा रही है। उनका नाम अब किसी परिचय का मोहताज नहीं रह गया है। उन्होंने बताया कि एकादशी के पावन पर्व पर वृंदावन से लौट रहा संतों का डोला मेरे घर आ पहुंचा और उन्होंने कंबल का योगदान करने को कहा 41 साधु को मेरे द्वारा कंबल की सेवा दी गई और उन सभी साधुओं का आशीर्वाद लेकर उन्हें विदा किया। ओम नमो नारायणा🎎 मुझे ऐसा लगा मेरे घर भगवान स्वयं पधारे साधु संतों के रूप में मन में अपार शांति का आभास हुआ तुलसी विवाह के साथ दीपदान।