ग्लोबल का सफाई अभियान

ग्लोबल का सफाई अभियान
Share

ग्लोबल का सफाई अभियान, ग्लोबल सोशल कनेक्ट संस्था व नगर निगम मेरठ ने संयुक्त रूप से नेहरू रोड पार्किंग स्थल पर नाले के किनारे सफाई अभियान चलाया । सफाई अभियान को संचालित करने में स्थानीय पार्षद मनमोहन जोहरी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी हरपाल सिंह, इंस्पेक्टर अजय शील, सुपरवाइजर अनिकेत का विशेष योगदान रहा । संस्था के सदस्यों ने मौजूद स्थानीय निवासियों से नाले के किनारे पर कूड़ा न फेंकने की अपील की। संस्था के सफाई कार्य को स्थानीय लोगों ने सराहा । संस्था की अध्यक्षा ऋचा सिंह ने कहा कि लोग लगातार नाले के किनारे गंदगी करते हुए कूड़ा बढ़ा रहे हैं। इसी गंदगी को हटाने के लिए टीम ने आज यह अभियान चलाया । सदस्यों ने सफाई करते हुए प्लास्टिक डिस्पोजेबल व पन्नियों को नाले से निकालकर जमा किया । संस्था के संरक्षक नवीन अग्रवाल कहा कि सफाई का यह अभियान हमारे अंदर भी क्रांति का रूप लेकर उभरना चाहिए। यह क्रांति ऐसी हो जिसमें अंदर की बुराइयों के प्रति विद्रोह उठ खड़ा हो। उन्होंने कहा कि बाहर की सफाई स्वास्थ्य से संबंध रखती है, पर भीतर की सफाई जीवन को महान बनाने की ओर अभिमुख करती है। संस्था के पर्यावरण कोऑर्डिनेटर विपुल सिंघल ने कहा कि सभी का कर्तव्य है कि साफ-सफाई के प्रति सतर्क और सजग रहें। उन्होंने कहा कि समय-समय पर संस्था के सदस्य जनहित के कार्य करने के लिए हमेशा आगे रहते हैं। सफाई कार्यक्रम में अंजू वारियर , स्थानीय पार्षद मनमोहन जोहरी , राजू रस्तोगी , ग्लोबल सोशल कनेक्ट से ऋचा सिंह , नवीन अग्रवाल , विपुल सिंघल , देवराज सोम , बबिता सोम , संतोष पंडित , पूनम गोयल , उषा गर्ग , हिमांशु गोयल , अपार मेहरा , सौरभ अगरवल, रविंदर पधान , अक्षय सिंह आदि उपस्थित रहे ।

‍@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *