रूद्रा इंटरनेशनल ने की किताबें डोनेट

रूद्रा इंटरनेशनल ने की किताबें डोनेट
Share

रूद्रा इंटरनेशनल ने की किताबें डोनेट, समाज के कमजोर व गरीब बर्ग के बच्चे जो महंगी किताबें नहीं खरीद सकते ऐसे बच्चे भी महंगी और जरूरी किताबें पढ़ कर अपना ज्ञान बढ़ा सकें। पढाई पूरी कर सकें। शिक्षित हो सकें। ऐसे ही बच्चों के लिए मवाना के रूद्रा इंटरनेशनल स्कूल ने 1112 किताबें डोनेट कीं। दरअसल इसको लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन गुरूवार को किया गया था। इसमें स्कूल प्रशासन और छात्र /छात्राओं द्वारा एकत्रित 1121 किताबें ” बुक बैंक ” को दान दी गयी। “बुक बैंक “एक ऐसी संस्था है जहाँ कोई भी व्यक्ति या संस्था अपनी किसी भी प्रकार की किताब दान दे सकता है।  इन किताबों को ग्राम सभा भवन में मंडालायुक्त मेरठ सुरेंद्र सिंह और मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी  की पहल पर शुरू की गए पुस्तकालयों में भेजा जाता है । जहाँ इन्हे निशुल्क रूप से जरूरत मंद लोगों को पढ़ने हेतु दिया जाता है | मुख्य अतिथि के रूप में शशांक चौधरी आईएएस उपस्थित रहे जिन्हे डायरेक्टर डॉ सोनू यादव और प्रधानाचार्य सुश्री उर्मिला मोरल द्वारा पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनन्दन किया गया |” बुक बैंक ” से कोऑर्डिनेटर अमित कुमार अग्रवाल, संजय कुमार शर्मा, नीरज कान्त मिश्रा उपस्थित रहे जिन्हे स्कूल डायरेक्टर डॉ सोनू यादव  द्वारा पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया |
मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी  शशांक चौधरी आईएएस द्वारा स्कूल के इस प्रयास को काफी सराहा गया और उन्होंने कहा कि यह कार्य स्कूल द्वारा सभी सामाजिक क्षेत्र में किये जा रहे योगदान को दर्शाता है |उन्होंने कहा स्कूलों में इस प्रकार के आयोजन करने से बच्चों में दान करने की आदत का विकास भी होगा | उन्होंने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की | स्कूल की ओर से डायरेक्टर डॉ सोनू यादव, प्रधानाचार्य सुश्री उर्मिला मोरल, उपप्रधानाचार्य सुश्री बबीता ढाका, कार्यक्रम की व्यवस्था प्रमुख सुश्री राधिका रस्तोगी एवं अध्यापिका सुश्री शिवानी चौधरी, सुश्री पूनम लता, सुश्री रेणु गोयल उपस्थित रहे। इसमें बड़ा सहयोग अमित कुमार का रहा। जो इस मुहिम को आगे बढ़ा रहे हैं। दिन रात एक कर मेहनत से काम कर रहे हैं।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *