CCSU में स्टार्टअप इंटरएक्शन

CCSU में स्टार्टअप इंटरएक्शन
Share

CCSU में स्टार्टअप इंटरएक्शन, चौधरी सिंह विश्वविद्यालय के एससीआईसी सेल के एडवानटेज मेरठ के अंतर्गत  27 अगस्त शनिवार को स्टार्टअप प्रस्ताव हेतु विशेषज्ञों से इंटरएक्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। एडवानटेज मेरठ एक आभासी समुदाय हैं जो लोगों को मेरठ के विकास के लिए काम करने के लिए आमंत्रित करता है । एडवानटेज मेरठ उद्योग अकादमिक साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए मेरठ विश्वविद्यालय के छात्रों को समाज की जरूरतों को समझने और नए अवसरों की पहचान करने के लिए अपने स्थानीय क्षेत्रों के आसपास परिक्रमा मे भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करता है। एडवानटेज मेरठ के अंतर्गत विश्वविद्यालय ने सम्बन्धित कालेजों से स्टार्ट अप प्रस्ताव मँगवायें थे जिसमें मेरठ के सम्बन्धित कालेजों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया इसके तहत 16 स्टार्टअप प्रस्ताव प्राप्त हुए। यह प्रस्तावना भेजने वाले सभी छात्र – छात्राओं को मार्गदर्शन देने के लिए विश्वविद्यालय ने बाहरी व आंतरिक विशेषज्ञों के साथ एससीआईसी सेल में एक कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमे RG PG College, CS SSPC Gollege माछरा, केश कालिज, इस्माइल आदि कालिज के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नाजिया (नोडल आफिसर, एडवानटेज मेरठ ) ने किया। श्री शैलेन्द्र जसवाल व् डॉ. शाश्वत पाठक वाहय विशेषज्ञ के रूप में मोजूद रहें व् प्रो. विन्दु शर्मा प्रो. आराधना प्रो. विजय मलिक, प्रो. शैलेन्द्र शर्मा, डॉ. रमाकांत आंतरिक विशेषज्ञ रहे। कार्यक्रम का आयोजन प्रो हरे कृष्णा (एससीआईसी कॉडीनेटर) के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। इस मोके पर प्रो. जयमाला, डॉ. अनुज कुमार, डॉ. दिपशिखा शर्मा, डॉ. वन्दना डॉ. पंकज, इसरार खान आदि मौजूद रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *