कैंट विधायक ने देखी समस्याएं

कैंट विधायक ने देखी समस्याएं
Share

कैंट विधायक ने देखी समस्याएं, कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने छावनी क्षेत्र के रजबन व अन्य इलाकों की समस्याएं देखीं। जानलेवा गर्मी के इस मौसम में लोगों की परेशानी को जानने के लिए कैंट विधायक अमित अग्रवाल भाजपा के अपने कार्यकर्ताओं के साथ स्कूटर पर ही निकल गए। उनके साथ कैंट बोर्ड के पूर्व मैंबर धर्मेन्द्र सोनकर, गौरव हुरिया, सीमा अग्रवाल आदि कई लोग भी मौजूद रहे। दरअसल अमित अग्रवाल को भाजपा के ही कार्यकर्ताओं ने बिजली के पुराने हो चुके तारों की समस्या बतायी थी। मेरठ कैंट विधायक को बताया गया कि रजनब समेत कैंट के कुछ इलाकोें में बिजली के तार काफी जर्जर हो चुके हैं। इनकी वजह से कभी भी कोई दुखद घटना हो सकती है। इसलिए इन्हें बदलवाया जाना बेहद जरूरी है। बस फिर क्या था। कैंट विधायक ने समस्या सुनी और तुरंत ही जो कार्यकर्ता समस्या लेकर पहुंचे थे, उनके स्कूटर पर सवाल हुए और साथ चल दिए। भाजपा के कार्यकर्ता कैंट विधायक को लेकर पूरे रजबन क्षेत्र में गए। अमित अग्रवाल ने वो तमाम इलाके देखे जहां समस्या है। उन्होंने लोगों से बात भी की। लोगों को जब पता चला कि अमित अग्रवाल आए हुए हैं तो बड़ी संख्या में वहां लोग जमा भी हो गए। अमित अग्रवाल ने सभी का कुशल क्षेम पूछा। बिजली के तारों के अलावा कैंट विधायक ने अन्य समस्याओं को भी देखा। उन्होंने बताया कि जो भी समस्याएं पूरे कैंट क्षेत्र में हैं, उसको लेकर संबंधित अधिकारियों वे वार्ता करेंगे।

बीना वाधवा ने जाया आभार

बीना वाधवा ने जताया केंद्र का आभार

कैंट बोर्ड उपाध्यक्ष बीना वाधवा ने कैंट विधायक अमित अग्रवाल का क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी लेने पर आभार जताया। बीना वाधवा ने बताया कि वह इस संबंध में शीघ्र ही कैंट विधायक से मिलेंगी भी। उन्होंने बताया कि अमित अग्रवाल पहले से ही लोगों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहे हें। यही कारण है कि पूरे कैँट की जनता का प्यार अमित अग्रवाल का मिलता है। उन्होंनें बताया कि लालकुर्ती समेत पूरी कैंट की समस्याओं पर वह खुद भी अमित अग्रवाल से चर्चा करेंगी।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *