सचिन सिरोही ने घेरा थाना

सचिन सिरोही ने घेरा थाना
Share

सचिन सिरोही ने घेरा थाना, ग्राम खड़ौली धर्मांतरण प्रकरण में थाना कंकर खेड़ा का घेराव किया गया,  जिसमें धर्मांतरण करने वाला सहारनपुर निवासी मुख्य आरोपी रवि आजाद पास्टर की गिरफ्तारी को लेकर 24 घंटे का अल्टीमेटम मेरठ के पुलिस प्रशासन को दिया गया था। उसके बाद भी हम लोग 48 घंटे बाद गिराव करने पहुंचे जहां हिंदूवादी नेता सचिन सिरोही के साथ आए सभी कार्यकर्ताओं ने रवि आजाद पास्टर की गिरफ्तारी की मांग की और साथ-साथ रवि पास्टर के घर पर सहारनपुर मैं बुलडोजर चलाने की मांग की। और यह कहते हुए चेतावनी दी कि रवि पास्टर तो जेल जाएगा ही साथ में रवि पास्टर के ऊपर की जो धर्मांतरण कराने की जो लंबी चैन जुड़ी हुई है जो लोग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फंडिंग कर रहे हैं हिंदुओं के साथ धर्मांतरण की साथ में वे सब लोग आरोपी बने और उनकी भी गिरफ्तारी की मांग हिंदूवादी नेता सचिन सिरोही ने की। थाना कंकरखेड़ा में कार्यकर्ताओं ने रवि पास्टर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया और खूब हंगामा किया और पुलिस का अवगत कराया यह खेल देश में हर जगह चल रहा है लेकिन पुलिस केवल धर्मांतरण का मुकदमा दर्ज कर आधी अधूरी कार्रवाई करती है उसके बाद पूरे मुकदमे पर ढंग से कार्रवाई नहीं होती है प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने लव जिहाद एवं धर्मांतरण पर जो कानून बनाया है उसे पर जब तक पुलिस ढंग से काम नहीं करेगी तो इस कानून का कोई लाभ हमारे धर्म एवं समाज को मिलने वाला नहीं है थाना अध्यक्ष कंकरखेड़ा से रवि आजाद पास्टर की गिरफ्तारी का समय पूछा तो उन्होंने तीन दिन का समय मांगा है। और मजबूत आश्वासन दिया की तीन दिन के अंदर गिरफ्तारी की जाएगी एवं आपकी सभी मांगे मणि जाएंगे हमारी मांगों को पूरा करने के लिए हमने थाना अध्यक्ष के द्वारा मेरठ के पुलिस प्रशासन से यह अपील की है कि यदि तीन दिन के अंदर हमारी यह तीनों प्रमुख मांग जो हमने रखी है रवि पास्टर की गिरफ्तारी उसके सहारनपुर स्थित आवास पर बुलडोजर चलना एवं रवि पास्टर से ऊपर की चेन जो धर्मांतरण कराने में लगातार सक्रिय है जो लोग शामिल है उन सब पर कार्रवाई की जाए यदि यह मांग हमारी नहीं मानी जाती है तो हम तीन दिन बाद अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे जिसकी जिम्मेदारी मेरठ पुलिस प्रशासन की होगी सचिन सिरोही हिंदूवादी मेरठ थाने के प्रदर्शन में साथ रहे अन्य कार्यकर्ता ब्रह्म सिंह गुर्जर, संजय सरवालिया,रोहित कुमार, प्रवीण जाटव, कुलदीप सैनी, विशाल भारद्वाज,  दिनेश खटाना, गोपाल बंसीवाल,  विजय चपराना, सचिन कश्यप,  हरिशंकर बिंदल, पुलकित, जितेंद्र, सजल, नीरज,  चिराग,  बिट्टू,  रवि पाल, राजू, अंकुश, सचिन पाल ,  कमल, विजय,  नितेश ,  वीर  गौतम,  दीपांशु,  कार्तिक, सोनू,  शिवम, सौरभ,  बिल्लू सरदार एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *