सड़क सुरक्षा की ली शपथ

सड़क सुरक्षा की ली शपथ
Share

सड़क सुरक्षा की ली शपथ, दिल्ली एनसीआर की शिक्षण संस्थाओं में शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हो चुके उत्तम पब्लिक स्कूल रहावती मेरठ सामाजिक सरोकारों को लेकर मानदंड़ स्थापित करने में किसी से पीछे या कम नहीं। सोमवार 23 जनवरी नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर कक्षा 6 से 10 तक के 450 छात्रों ने स्कूल परिसर में एवं परिसर से बाहर मानव श्रृंखला बनाकर जनमानस को जागरूक किया। सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत छात्रों ने सड़क सुरक्षा नियमों की शपथ ली । छात्रों ने शपथ लेने के दौरान संकल्प किया कि वह खुद भी यातायात के नियमों का पालन करेंगे ,साथ ही परिवार व आस पड़ोस के अन्य लोगों को भी नियमों का पालन करने के लिए जागरूक और प्रेरित करेंगे। विद्यालय की *प्रधानाचार्या श्रीमती ममता चौधरी ने कहा कि मार्ग दुर्घटना से बचने के लिए यातायात के नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है। प्रबंधक सी. एस. चौधरी ने अपने वक्तव्य में कहा कि सड़क दुर्घटना रोकने में स्कूली बच्चों की भूमिका अहम है। उन्होंने बच्चों से जिम्मेदार बनने और समाज में सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने का भी आह्वान किया। यह गतिविधि जूनियर विंग की विभागाध्यक्षा श्रीमती नौशाबा प्रवीण के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुई। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती पूजा गुप्ता, रवि सहगल, रुचि वर्मा, गार्गी राणा, हिमांशु सिंघल, निशा गोयल, निधि भड़ाना, अरविंद तोमर उपासना शर्मा, सचिन चौधरी, उपेंद्र कुमार, मनोज कुमार, विनीत चौधरी, प्रमोद कुमार आदि का प्रशंसनीय योगदान रहा। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन हुआ। उत्तर पब्लिक स्कूल के इस प्रयास की सराहना जनपद के वरिष्ठ नागरिकों या शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने ही नहीं बल्कि तमाम प्रशसनिक अधिकारियों खासतौर से यातायात पुलिस अधिकारियों ने भी की है। तमाम लोगों का कहना है कि उत्तम पब्लिक स्कूल रहावती से अन्य स्कूल संचालकों को भी शिक्षा लेनी चाहिए। उनके द्वारा समाजिक सरोकारों के लिए किए जा रहे कार्यों से सीख लेनी चाहिए।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *