सदन में शर्मनाक था विपक्ष का आचरण

सदन में शर्मनाक था विपक्ष का आचरण
Share

सदन में शर्मनाक था विपक्ष का आचरण, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी आज शुक्रवार को विपक्षी दलों पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि खुद काे इंडिया गठबंधन का हिस्सा बताने वाले विपक्षी दल राजनीतिक हताशा के चलते सदन में अब अमर्यादित आचरण पर उतर आए हैं। उन्हें राष्ट्र हित व आम आदमी से जुड़े मुद्दों से कोई सरोकार नहीं रह गया है। कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल सदन की गरिमा गिराने का काम कर रहे हैं। मेरठ के न्यू मोहनपुरी स्थित कैंप कार्यालय में बुलायी गयी प्रेस वार्ता में राज्यसभा सांसद डा. वाजपेयी ने जानकारी दी कि विपक्ष के शर्मनाक रवैये के बावजूद सरकार ने सदन में अनेक महत्वपूर्ण बिल पास करा लिए। इनमें राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार विधेयक, डिजिटल व्यक्तिगत डाटा संरक्षण विधेयक, मध्यस्थता विधेयक, राष्ट्रीय अनुसंधान फाउंडेशन विधेयक, तटीय जलकृषि प्राधिकरण संशोधन विधेयक, राष्ट्रीय नर्सिंग और मिडवाइफरी आयोग विधेयक उसमें शामिल हैं। डा. वाजपेयी ने इन तमाम बिलों के संसद मे पास होने के बाद देश की जानता को होने वाले फायदों की भी जानकारी दी।  उन्होंने विपक्षी दलों को गठबंधन को घमंडिया गठबंधन करा देते हुए कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश की जनता ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया है। इसके मजबूत संकेत मिल रहे हैं। इसी बात से समुचा विपक्ष हताश और निराश है। प्रेस वार्ता में डा. वाजपेयी ने  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के सदन में दिए गए भाषण के अंशों को भी मीडिया के समक्ष उल्लेख किया। प्रेस वार्ता में डा. वाजपेयी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों के चलते शीघ्र ही कैलाश मानसरोबर यात्रा शुरू होने जा रही है। इसके लिए विदेश मंत्रालय ने अपने स्तर से चीनी सरकार से बातचीत भी शुरू कर दी है। उन्होंने मेरठ के सिटी रेलवे स्टेशन को आधुनिकरण के लिए चिन्हित किए गए देश भर के रेलवे स्टेशनों में शामिल किए जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भी आभार व्यक्त किया।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *