सदर बांके बिहारी पर भंडारा, मेरठ के सदर स्थित प्रतिष्ठ दूध-दही-पनीर-मिठाई प्रतिष्ठान पर विशाल भंडारा आयोजित किया गया। इस भंडारे में हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसादर स्वरूप भोजन ग्रहण किया। भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, भारतीय जनता पार्टी के कैंट विधायक अमित अग्रवाल, मीडिया प्रभारी गजेन्द्र शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप यादव के अलावा महानगर के तमाम गणमान्य नागरिक, मीडिया कर्मी, प्रशासन व पुलिस के अधिकारी व रंगमंच कर्मी भी सदर स्थित बांके बिहारी प्रतिष्ठान पहुंचे और भंडारे में प्रसाद स्वरूप भोजन ग्रहण किया। सभी अतिथिगण काफी देर तक यहां रहे और इतना ही नहीं सभी को आदर भाव से प्रसाद ग्रहण करायास। सभी अतिथियों का स्वागत भाई बिरजू व बांक बिहारी प्रतिष्ठान को चलाने वाले उनके पुत्र ने किया। पिता पुत्र तथा परिवार के अन्य सदस्यों व रिश्तेदारों ने सभी अतिथियों को प्रेम पूर्वक भोजन कराया। इस बात का पूरा ध्यान रखा गया कि कोई भी बगैर भोजन किए न जाए। सभी को आतिथ्य दिया गया। लोग भी इस स्वागत भाव से गदगद नजर आए। शायद यही कारण रहा जो इतनी बड़ी संख्या में लोग सदर के इस बांके बिहारी प्रतिष्ठान पर आयोजित सावन मास के भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने को पहुंचे थे। भंडारे के आयोजन करने वाले भाई बिरजू यादव ने सभी से आग्रह किया था कि श्रावण मास के भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने को अवश्य पहुंचे। इसकी तैयारियां उनके परिवार ने कई दिन पहले से ही शुरू कर दी थीं। इस शानदार भंडारा आयोजन को क्षेत्र के लोग अरसे तक याद रखेंगे।