सदर थाने पर किया जमकर हंगामा,
मेरठ/खुद को पुलिस वाला बताकर बाइक सवार दो बदमाशों ने सदर के कारेबारी से अंगूठी व चेन गायब कर दी। घटना को लेकर सदर के खुलासे की मांग को लेकर सदर के तमाम व्यापारी थाना सदर बाजार पहुंच गए। उन्होंने हंगाम किया। पुलिस ने जांच का आश्वासन दिया है।
सदर गंज बाजार निवासी अजय जैन पुत्र रामथाथ जैन निवासी सदर गंज बाजार का गेंहू का कारोबार है। उनकी सदर बाजार मंडी में फर्म है। बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे अजय जैन अपने एक दोस्त सचिन गुप्ता के साथ पैदल ही कहीं जा रहे थे। थाने के निकट बाजार से कुछ दूरी पर पीछे से बाइक सवार एक व्यक्ति ने उन्हें आवाज देकर रोक लिया। अजय और सचिन रुक गए और उनसे बात करने लगे। बाइक चला रहे युवक ने हेलमेट लगाया था जबकि पीछे वाला बिना हेलमेट था। उसने कहा कि शहर में घटनाएं हो रही हैं। आगे पुलिस चेकिंग भी कर रही है। अच्छा होगा कि वह अपनी अंगूठी, चेन उतारकर रख लें। सचिन ने उनके बारे में पूछा तो एक ने पुलिस का आईकार्ड दिखा दिया। अजय जैन ने अंगूठी और चेन उतार ली। अचानक एक बाइक सवार ने कागज निकाला और अंगूठी व चेन अजय के साथ से लेकर उसमें लपेट दी। अचानक कब में इन बदमाशों ने वह कागज बदल दिया और दूसरा खाली कागज पकड़ाकर वहां से रवाना हो गए। वापस लौटते समय अचानक अजय ने जब वह कागज खोला तो होश उड़ गए। कागज में चेन व अंगूठी नहीं थी। अजय जैन से वारदात की भनक लगते ही व्यापारी एकत्र हो गए और थाने आकर उन्होंने हंगामा कर दिया। उन्होंने जल्द घटना के खुलासे की मांग की। आक्रोशित व्यापारियों का कहना था कि लुटेरे खुलेआम घूमकर वारदात कर रहे हैं और पुलिस मूकदर्शक बनी है। पुलिस ने नाराज व्यापारियों को किसी तरह समझा बुझाकर वहां से भेजा। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि सदर इलाके में ठगी की वारदात सामने आयी है। व्यापारी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। कई सीसीटीवी कैमरों में दोनों बदमाश दिखाई दे रहे हैं। जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।