सदर शिव मंदिर की चोरी तक नहीं खोल सके,
मेरठ / सदर के बोम्बे बाजार पुलिस चौकी के बराबर में स्थित शिव मंदिर में चोरी की वारदात को सात दिन हो चुके हैं, लेकिन पुलिस खुलासा नहीं कर पायी। वहीं दूसरी ओर व्यापारियों का आरोप है कि चोरी की वारदात को बेगुनाह युवक बिट्टू पर खोलने की तैयारी थी। उसको दो दिन तक थाने में बैठाए भी रखा, लेकिन विरोध के चलते पुलिस को उसको छोड़ना पड़ा। थाना सदर बाजार पुलिस की नाकामी के खिलाफ शुक्रवार को सदर व आसपास के व्यापारियों ने मंदिर पर जमा होकर जमकर हंगामा किया। व्यापारी नेता राजीव बंसल स्पार्की ने बताया कि सदर शिव मंदिर में हुई लाखों रुपए की चोरी घटना 9 को रात्रि लगभग 4:00 बजे चोर शिव मंदिर के दान पत्र की 16 गेज की स्टील की चादर काटकर लाखों रुपए चोरी कर फरार हो गए थे। शिव मंदिर निर्माण कार्य लगभग डेढ़ वर्ष से चल रहा है। डेढ़ वर्ष पहले ही यहां चंदे के लिए तिजोरी लगाई गई थी जो की 16 गेज स्टील की मोटी चादर की बनाई गई थी, जिसमें श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर निर्माण के लिए काफी पैसा डाला जा रहा है, जबकि मंदिर से सटी हुई थाना सदर बाजार की चौकी है जहां हर समय पुलिस मौजूद रहती है। उसके बावजूद भी पुलिस की नाक के नीचे से चोरों ने मंदिर की तिजोरी काट कर लाखों रुपए चुरा लिए सदर बाजार के व्यापारियों में इस घटना को लेकर काफी रोष है। सदर बाजार में इससे पहले भी चोरी की घटनाएं हो चुकी है। इस घटना से सदर बाजार के व्यापारियों का थाना सदर बाजार पुलिस पर से विश्वास उठ गया है। व्यापारियों की मांग है कि थाना सदर बाजार इंस्पेक्टर और चौकी इंचार्ज को तत्काल सस्पेंड किया जाए और शिव मंदिर से लाखों रुपए चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर मंदिर की चोरी को जल्द से जल्द खोला जाए और मंदिर का पैसा मंदिर की गुल्लक में वापस डाला जाए।
प्रदर्शन करने वालों में शिव चौक हनुमान चौक सेवा समिति के अध्यक्ष रवि महेश्वरी, संयुक्त व्यापार संघ मंत्री अमित बंसल, राजवीर सिंह, व्यापारी नेता विजय ओबेरॉय, दिनेश अग्रवाल, अतुल गर्ग, संयोजक राजीव बंसल, रमनदीप सिंह, रविंदर गर्ग, जातिउद्दीन गुड्डू, नीरज भाटिया, आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।