देरी से सदर जैन समाज नाराज,
मेरठ। सदर दुर्गाबाड़ी सदर दुगार्बाड़ी स्थित प्राचीन श्री 1008 पारसनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर के घपले घोटालों के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में देरी को लेकर सदर जैन समाज में सख्त नाराजगी है। समाज के लोगों का कहना है कि मंदिर जैसी संस्था जहां करोड़ों लोगों की आस्था जुड़ी है, वहां पर गुनाह करने वालों के खिलाफ कार्रवाई में यदि देरी होती है तो इससे समाज में शासन प्रशासन को लेकर कोई अच्छा सदेश नहीं जाएगा। समाज में देरी को लेकर नाराजगी और दुख दोनों हैं। समाज के वरिष्ठ लोगों का कहना है कि ऐसी क्या वजह है कि तमाम गड़बड़ियों के तमाम सबूतों के बाद भी कार्रवाई में देरी की जा रही है। समाज के लोगों का कहना है कि इस मामले में यदि अधिक देरी की गई तो फिर सड़कों पर उतरने के अलावा कोई चारा नहीं। उन्होंने बताया कि जो कुछ गड़बड़ियां की गयी हैं वो सभी के सामने हैं। सबसे बड़ा घपला तो तथाकथित चुनावों को लेकर है जिनका दावा अनेक पत्रों में मंदिर पर काविज करते आए हैं। जबकि चुनाव कब हुए कैसे कराए गए इसका सबूत कभी पेश नहीं करते। मंदिर के कसूरवारों के खिलाफ कार्रवाई के मामले को अब ज्यादा दिनों के लिए नहीं लटकाया जाना चाहिए। सदर जैन समाज ने अब सीएम योगी से इस मामले का संज्ञान लेने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि पीएम मोदी व सीएम योगी के राज में भी मंदिर को लूटने वालों पर कार्रवाई नहीं की जाएगी तो फिर कब की जाएगी। इस संबंध में एक पत्र भी सीएम योगी को भेजे जाने की बात समाज के वरिष्ठ लोगों ने बतायी है। उन्होंने कहा कि कानून को अपना काम करने में देरी नहीं करनी चाहिए।