सदर में स्वागत से अरुण गोविल गदगद

सदर में स्वागत से अरुण गोविल गदगद
Share

सदर में स्वागत से अरुण गोविल गदगद, मेरठ। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सदर क्षेत्र में हुए जबरदस्त स्वागत से भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल गदगद नजर आए। सदर का इलाका भाजपा का गढ़ माना जाता है और भाजपा के गढ़ में भी यदि भाजपा प्रत्याशी के स्वागत का कार्यक्रम कैंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष व भाजपा नेता दिनेश गोयल की ओर से कैंट विधायक अमित अग्रवाल के नेतृत्व में आयोजित किया जाए तो अरुण गोविल गदगद ना होते तो भी क्या होते। कैंट विधायक अमित अग्रवाल का विधानसभा क्षेत्र और दिनेश गोयल की ओर से कार्यक्रम फिर कार्यक्रम भी ऐसा मानों साक्षात राम जी आ गए हों। जबरदस्त पुष्प वर्षा। पूरा माहौल राममय। समर्थकों के भाजपा जिंदाबाद के नारे और अबकि बार हो गए हैं चार सौ पार की गूंज से ऐसा लगा कि मानों अरुण गोविल का विजय जुलूस निकल रहा हो। अपने विधानसभा क्षेत्र में इतने जबरदस्त स्वागत की खुशी रथ पर अरुण गोविल के साथ सवार कैंट विधायक के चेहरे पर साफ नजर आ रही थी। स्वागत से प्रसन्न अरुण गोविल की मनोस्थिति ऐसी थी कि मारे खुशी के वह कुछ भी कह नहीं पा रहे थे। लेकिन चेहरे की चमक बता रही थी कि इस शानदार स्वागत से साफ है कि मैदान मार लिया है।


दरअसल में कैंट विधानसभा में आज स्वराज पथ ढोलकी मोहल्ले में श्री दिनेश गोयल पूर्व उपाध्यक्ष कैंट बोर्ड व श्री गौरव गोयल भाजपा नेता द्वारा भाजपा प्रत्याशी श्री अरूण गोविल व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती श्रीलेखा  गोविल को चांदी का श्री राम दरबार भेंट कर किया गया भव्य स्वागत। गुलाब के फूलों की वर्षा व आतिशबाजी से इस मौके पर रथ पर उपस्थित सभी राजनेतागण अभिभूत थे। मुख्य आकर्षण जब रहा जब गौरव गोयल ने सभी अतिथियों को विकास पुरूष विधायक श्री अमित अग्रवाल के चित्र के चांदी के सिक्के भेंट किए। । गौरव गोयल की इस पहल से विधायक श्री अमित अग्रवाल जी की प्रसन्नता देखते ही बनती थी। इस अवसर पर संजय जैन सीए  (ऋषभ एकाडेमी) , गौरव मंगा, समीर जैन, गोपाल जैन, विशाल गुप्ता, गौरव पत्रकार, अजय जैन, अंजली गुप्ता, मुक्ता जैन, खुशबू गोयल, नेहा गोयल का विशेष योगदान रहा।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *