सदर के व्यापारी नेताओं को मेडिकल में हंगामा,
मेरठ/एलएलआरएम मेडिकल में इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए सदर के व्यापारियों ने वहां पहुंचकर हंगामा किया। हालांकि वहां के स्टाफ का तर्क था कि जितने संसाधन है उन्हीं से इलाज किया जा रहा है। जिस मशीन की जरूरत है वह अन्य मरीजों को लगी है, किसी मरीज को लगी मशीन हटाकर दूसरे को नहीं लगा सकते। इससे उस मरीज के जीवन को खतरा हो सकता है जिसकी मशीन हटायी जाएगी। कमालपुर निवासी प्रदीप की पत्नी अमृता ने विगत 7 दिसंबर को बेटे को जन्म दिया। वह बेहद कमजोर था। उसको वेंटिलेटर पर रख गया था। आरोप है कि कुछ समय बाद वैंटिलेटर हटा दिया गय। आरोप है कि इसका विरोध करने पर स्टाफ ने परिजनों से अभद्रता व धक्का मुक्की की। इसकी शिकायत प्रदीप ने मेरठ व्यापार मंडल के अध्यक्ष जीतू नागपाल से की तो वह अपने अनेक साथियों को लेकर मेडिकल पहुंच गए। वहां हंगामा हो गया। प्रदीप का आरोप है कि जानबूझ कर बाहर से महंगी दवाएं मंगाई जा रही हैं। वह चाहत है कि मेडिकल से ही दवाएं दी जाएं। बाहर से इलाज कराने को कहा गया। वहीं दूसरी ओर मेडिकल के स्टॉफ ने कहना था कि कुल दो वेटिंलेटर हैं और छह बच्चों के लिए बेड उपलब्ध हैं जो पहले से फुल हैं। जिस भी बच्चे का वेंटिलेटर हटाएंगे उसको खतरा पैदा हो जाएगा। जीतू नागपाल का कहना है कि यह दुख है कि मेडिकल में पर्याप्त सुविधा नहीं हैं। इस संबंध में सीएम को पत्र लिखा जाएगा। उन्होंने सीएमओ से भी बात की और मामले की जानकारी दी। इस मौके पर कामिल ,आरिफ, प्रतीक , वामिक, शैंकी वर्मा ,कुशन गोयल, पंडित तरुण शर्मा ,करण कपूर, बाबू मलिक, विनीत पंड़ित आदि मौजूद रहे।