जयंती पर बापू व शास्त्री जी को नमन, मेरठ । PVVNL में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती बडे हर्षोउल्लास के साथ मनायी गयी। प्रबन्ध निदेशक श्रीमती ईशा दुहन आईएएस ने सभी को गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाए प्रेषित की। प्रबन्ध निदेशक द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शात्री जी के चित्र पर, माल्यार्पण कर पुष्पाजली अर्पित की, इस अवसर पर एसएम०गर्ग निदेशक (कार्मिक एवं प्रब०), एन०के० मिश्र, निदेशक (तक), संजय जैन निदेशक (वाणिज्य) एवं एसके तोमर निदेशक (वित्त) द्वारा भी माल्यापर्ण कर पुष्पाजली अर्पित की गयी। कार्यक्रम में प्रबन्ध निदेशक द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की सत्य, अहिंसा और कर्तव्य निष्ठा पर प्रकाश डाला गया। उन्होनें कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के स्वदेशी, स्वराज, स्वच्छता और आत्मर्निभरता के सिद्धांत हम सभी को प्रेरित करतें हैं। हमें गाँधी जी के सिद्धान्तों एवं आदर्शों का जीवनपर्यन्त पालन करना चाहिये। इस अवसर पर, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि० द्वारा एथेलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजना किया गया।
सर्वप्रथम 1500 मीटर दौड प्रतियोगिता में पमित कुमार ने प्रथम, मांगे राम ने द्वितीय व अनुराग तोमर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर दौड प्रतियोगिता में देवेन्द्र त्यागी ने प्रथम, आकाश ज्वाला ने द्वितीय व रियाजुद्दीन खॉन तृतीय स्थान पर रहे। 400 मीटर दौड में श्री मांगे राम ने प्रथम, आदेश ने द्वितीय व प्रेमचन्द ने तृतीय स्थान हासिल किया। 200 मीटर दौड में देवेन्द्र त्यागी ने पहला, पमित कुमार ने द्वितीय व ओमनारायण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर दौड में चन्द्र प्रकाश ने प्रथम स्थान पर बाजी मारी, रियाजुद्दीन खॉन द्वितीय स्थान पर व श्री अनुपम शर्मा तृतीय स्थान पर रहे। लम्बी कूद में विशाल गिरि ने प्रथम स्थान, रिशु शर्मा द्वितीय स्थान पर रहे तथा तृतीय स्थान पर चन्द्र प्रकाश सिंह रहे। जैवलिन थ्रो में श्री अंकित सिवाच ने प्रथम, कृष्ण कुमार ने द्वितीय तथा अमित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डिस्क थ्रों में विजेन्द्र कुमार ने प्रथम, श्री राजकुमार ने द्वितीय व संजय सिंह एवं राममूरत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शोट पुट में कृष्ण कुमार ने प्रथम, संजय सिंह ने द्वितीय एवं सौरभ चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके बाद बच्चों की दौड का आयोजन किया गया जिसमें बेबी मयंक गुप्ता ने प्रथम, बेबी विशेष प्रकाश ने द्वितीय एवं बेबी समन्यु प्रकाश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिलाओं की दौड में सीमा ने प्रथम स्थान, रीता ने द्वितीय स्थान एवं अरूणा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन में अलका तोमर, अर्जुन अवार्डी एवं किडा अधिकारी, फातिमा खातून अन्तराष्ट्रीय खिलाडी, बिजेन्द्र सिंह, मांगे राम, जतन सिंह, राजेश चौधरी का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन दिलमणि थपलियान द्वारा किया गया। गाँधी जयंती के अवसर पर पश्चिमांचल डिस्कांम हैडक्वाटर ऊर्जा भवन मेरठ के प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाया गया। विशेष सफाई अभियान के तहत प्रबन्ध निदेशक एवं वरिष्ठ अधिकारियों/कर्मचारियों ने श्रम-दान करते हुये आम जन मानस को स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक द्वारा डिस्काम हैडक्वाटर पर कार्यरत सफाई कर्मियों को स्वच्छता के लिये पुरस्कृत किया गया।