सांसद ने लिया डाक घर का जायजा, मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के सांसद व वरिष्ठ भाजपा नेता अजय गुप्ता ने आज शहर देहलीगेट क्षेत्र के शहर घंटाघर अहमद रोड स्थित बड़े डाकघर का जायजा लिया। अजय गुप्ता ने बताया कि मेरठ के इस पुराने डाक घर को लेकर कई दिन से जो बातें सामने आ रही थीं, उनको गंभीरता से लेते हुए सांसद राजेन्द्र अग्रवाल को लेकर वह आज बड़े डाकघर पहुंचे। सांसद के आने की सूचना पहले ही नगरायुक्त को दे दी गयी थी। नगरायुक्त भी वहां पहुंच गए थे। इसके बाद सांसद ने मुख्य डाकघर घंटाघर, मेरठ के क्षतिग्रस्त होने पर स्थलीय निरीक्षण कर डाकघर द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं को सुचारू रूप से जारी रखने हेतू वैकल्पिक स्थान की व्यवस्था किये जाने, डाकघर का पुनर्निर्माण कराने तथा दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने के संबंध में विभाग के प्रमुख प्रशासनिक अधिकारियों के साथ चर्चा की। इस मौके पर भाजपा के कमल दत्त शर्मा समेत कई अन्य पदाधिकारी व व्यापार संघ नटराज के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
विपुल ने कराया मुंह मीठा
शहर के बड़े व्यापारी नेता विपुल सिंह सात फेरे गढ़ रोड ने मेरठ नगर निगम के वार्ड 78 से भाजपा प्रत्याशी संदीप गोयल रेवड़ी के पार्षद पद पर निर्विरोध निर्वाचित होने पर विपुल सिंघल व बड़ी संख्या में व्यापारियों ने बुढ़ाना गेट स्थित प्रतिष्ठान पर माला व पटका पहनाकर स्वागत सम्मान किया। इस मौके पर विपुल सिंहल ने कहा कि यह भाजपा की नीतियों और रीतियों की जीत है। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस चुनाव में भाजपा का परचम मेरठ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में फहराएगा। विपक्षी दलों को प्रदेश की जनता पूरी तरह से नकार चुकी है। उनका तो सुपड़ा ही साफ हो जाएगा। विपुल सिंहल ने कहा कि योगी राज में उत्तर प्रदेश भयमुक्त हो गया है। अब कारोबारी खुलकर सड़क पर निकल सकते हैं। आधी रात को भी घर से बाहर निकलने में कोई खतरा नहीं है।