संगीत मय श्री राम कथा आयोजन, बाह्मण की रक्षा और जगत का कल्याण करने के लिए श्री राम का जन्म हुआ था : सुरेंद्र आनंद गिरि महाराज बुलंदशहर (दीपक पंडित की न्यूज) नगर के अग्रवाल सेवा संस्था में बाल्मीकि सेवा संस्था की ओर से चल रहे नौ दिवसीय संगीतमय श्री राम कथा में राम लक्ष्मण भरत और शत्रुघ्न को बाल लीला का वर्णन सुनकर श्रोता भावविभोर हो गए मानस समग श्री पंचायती महानिर्वाणी अखडा श्रीवन खंडेश्वर पीठाधीश्वर बुद्धि केसरी पीठाधीश्वर व बुद्धिकेसरी पीठाधीश्वर 1008 महामंडलेश्वर डॉ सुरेंद्र आनंद गिरि महाराज ने कहा कि श्री राम कथा परम आनंद का स्त्रोत है महाराज ने कहा कि पृथ्वी का भर हारने पापियों का सहारा करने गए ब्राह्मण की रक्षा और जगत का कल्याण करने के लिए श्री राम का जन्म हुआ था महाराज ने कहा कि बाल लीला के बाद चारों भाइयों ने शिक्षा गिरने की इज्जत चारों भाई वापस लौटे तो 1 दिन विश्वमित्र दराज दरबार में पधारे उन्होंने यज्ञ की रक्षा के लिए राम और लक्ष्मण को मांगा पहले तो दशरथ सकुचाते लेकिन ग्रुप की बात दोनों बेटों को साथ भेज दिया महाराज ने कहा कि संत सप्ताहिक चाहता है इस मौके पर राधेश्याम त्रिवेदी अजय जालान बच्चा बाबू चंद्रशेखर जायसवाल घनश्याम गर्ग ओम प्रकाश जिंदल निरंजन खेमू इंद्रजीत जायसवाल आदि मौजूद रहे। कथा के आयोजन में शामिल होने के बुलंदशहर जनपद के अलावा दूर दराज से भी भारी संख्या में श्रद्धालुजन पहुंच रहे हैं। आयोजकगणों की ओर से सभी श्रद्धालुओं के लिए समुचित व्यवस्था की गयी है। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं ने भी आयोजकों की ओर से किए गए इंतजाम की मुक्त कंठ से सराहना की है।