संजय जोशी ने की मंदिर में पूजा अर्चना
मेरठ। लिसाडीगेट के नूरनगर स्थित भूमिया माता मंदिर में श्रीराम दरवार की पूजा अर्चना विधि विधान के साथ स्थापना की। भाजपा नेता चरणसिंह लिसाड़ी ने बताया कि इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में भाजप के पूर्व संगठन मंत्री संजय जोशी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। इनके अलावा भाजपा के युवा नेता वरूण अग्रवाल भी मौजूद रहे। प्राण प्रतिष्ठा से पहले पूरे इलाके में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। मार्ग में अनेक स्थानों पर शोभायात्रा का स्वागत किया गया। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता डा. चरण सिंह लिसाड़ी, तपेश कुमार पाल, विनीत कौशिक, राकेश शर्मा, उमा शंकर पाल, अमरीश चपराना, संजय शर्मा, हरिओम अग्रवाल, संजय गुप्ता, संजय प्रजापति, मीरा सिंह पाल, रोहताश प्रजापति, अनुज गुप्ता, अमरनाथ पाल, संजीव नागर प्रधानाचार्य मौजूद रहे। कार्यक्रम से सरस्वती लोक कालोनी में पूर्व संजय जोशी को गुलदास्ता देकर उनका भावभीना स्वागत किया गया।