संजीव सरीन पंजाबी समाज के अध्यक्ष

Share

संजीव सरीन पंजाबी समाज के अध्यक्ष, / मेरठ। पंजाबी समाज (रजि) की आम सभा एलिक्सजेंडर एटलेक्टिक क्लब मेरठ (फर्स्ट फ्लोर)में हुई, जिस के चुनाव अधिकारी व समाज के पेटर्न श्रीएम एम रामदास, श्री सोमनाथ घई वा श्री सुरेश सज्जनहार थे। इन के अलावा अन्य पेटर्न डॉक्टर सूरी, डॉक्टर विनीत नंदा, श्री सतीश साहनी,सरदार अमरजीत सिंह, श्री पूरन चौधरी, श्री विजय भोला, श्री कुलदीप महाजन, श्री चंदर मेहरा, श्री बीके त्रिक्खा व श्री अशोक तनेजा उपस्तित रहे एवम नवचिनित कार्यकारिणी को अपनी शुभकामनाएं ओर आशीर्वाद दिया।
समाज के सदस्यों द्वारा नई कार्यकारणी का कार्यकाल तीन वर्ष के लिए चुना गया। समिति के सविधान के अनुसार संस्थापक श्री विपिन सोढ़ी एडवोकेट व नवनिर्वाचित गवर्नर्स द्वारा आम सहमति से नीरज नारंग को अध्यक्ष संजीव सरीन उपाध्यक्ष, अमोल गम्भीर महासचिव, मुकेश तनेजा संयुक्त सचिव व मनोज सपरा कोषाध्यक्ष चुने गए। इस के अलावा डाक्टर अनिल तनेजा,डाक्टर महिप सलूजा,डाक्टर संजय गांधी, अंकुर जग्गी, सरदार देवेंद्र पाल सेठी, लव खुराना, पंकज वाधवा, राजीव वाधवा,सरदार रणदीप सिंह नय्यर, संजय कुकरेजा, संजय लूथरा, सरदार संदीप सिंह मोखा, सुधीर भल्ला, सुनील अरोड़ा, सुली अरोड़ा (पाली), सुरेंद्र कुमार ढींगरा गवर्नर्स कार्य कार्यकारिणी सदस्य चुने गए। नई कार्यकारिणी के वर्तमान अध्यक्ष नीरज नारंग द्वारा पुष्प माला पहना कर बधाई दी गई। मंच का संचालन नवचिन्नित सचिन संजीव सरीन द्वारा किया गया। अंत में सभी वर्तमान एवम नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को संस्थापक श्री विपिन सोढ़ी एडवोकेट ने बधाई एवम धन्यवाद दिया।  नई समिति 09 सितंबर 2024 से आगामी तीन वर्ष हेतु कार्यभार संभालेगी । नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री नीरज नारंग द्वारा सभी को धन्यवाद दिया गया वा अपने विचार रखे की पूर्व की भांति समाज अपने हर कार्यक्रम को पूरी निष्ठा एवम लगन के साथ आयोजित करते रहेंगे वा समाज के उदेश्यों को अपने कार्यकाल में पूरा करेंगे ओर पंजाबी भवन का निर्माण करेंगे।

@Back Home

 


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *