
वादा तो गड्ढा मुक्त सड़क का था, सीएम योगी आदित्यनाथ ने शपथ के बाद सड़कों के गड्ढा मुक्त होने का वादा किया था। इसकी मियाद भी तय कर दी थी, लेकिन लगता है कि मेरठ नगर निगम के वार्ड सात की एकता नगर की सड़क जो कहीं हो गयी है, नगर निगम अफसरों और ठेकेदार की नजरों में उसकी अहमितयत उन सड़कों में नहीं जिनके गड्ढा मुक्त होने का वादा सीएम योगी ने प्रदेश की जनता से किया था। सबसे हैरानी भरी और चौंकाने वाली बात तो यह है कि इस सड़क के निर्माण का आग्रह किसी अन्य नहीं बल्कि भाजपा के तत्कालीन विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल ने क्षेत्र की जनता के आग्रह पर किया था। विधायक ने वादा किया तो क्षेत्र के पार्षद महेन्द्र भारती ने आनन-फानन में इस सड़क का प्रस्ताव नगर निगम अफसरों से पास करा लिया। एक करोड़ का यह काम मैसर्स एसआर कंस्ट्रक्शन को सौंपा गया, उसके बाद भी न जाने ऐसा क्या हुआ कि सीएम का वादा और कैंट विधायक आ आग्रह लगता है कि निगम के अफसरों और ठेकेदार ने मिलकर सब कुछ भूला दिया है। उन पर तो सीएम की हिदायतों को खौफ नजर आता है और लगता है कि न ही भाजपा के तत्कालीन विधायक की बात को कोई असर। वहीं दूसरी ओर एकता नगर मार्ग जो जीटी रोड पुलिया से लेकर लावड रोड तक शुरू जाता है, उसकी यदि हालात की बात की जाए तो पैदल चलने लायक भी नहीं रह गया है। एक करोड़ स्वीककृत और वर्क आर्डर जारी होने के बाद भी यहां काम शुरू क्यों नहीं किया जा रहा है इसका उत्तर इस क्षेत्र की जनता मांग रही है। यह रास्ते पर शहीद मंगल पांडेय स्कूल है। इसमें अनेक छोटे बच्चे व बेटियां पढ़ने आते हैं। उन्होंने बताया कि इस रास्ते के खराब होने के कारण उनके लिए स्कूल आना किसी मुसीबत से कम नहीं है। उन्होंने भी सीएम योगी से इस रास्ते के निर्माण की गुहार इस चैनल की मार्फत लगायी है।