सांसद ने किया कांवड कैंप का उद्घाटन

सांसद ने किया कांवड कैंप का उद्घाटन
Share

सांसद ने किया कांवड कैंप का उद्घाटन, राज्यसभा में भाजपा के सांसद व दल सचेतक डा. लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने शुक्रवार को मेरठ के ईव्ज चौराहा पर कांवडियों की सेवार्थ लगाए गए शिविर का विधिवत पूजा अर्चना के साथ उद्घाटन किया। सांसद डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी को भाजपा नेता व पूर्व पार्षद के साथ शिविर की ओर आते देखकर तमाम लोग उनसे मिलने के लिए तेजी से लपके। लोगों ने उन्हें घेर लिया। सांसद डा. बाजपेयी ने भी किसी को निराश नहीं किया। सभी की कुशलक्षेत्र पूछी और मिले भी। लोग उनसे मिलकर बहुत खुश हुए। दरअसल सांसद बनने के बाद बेहद व्यस्त शड्यूल की वजह से डा. बाजपेयी का दिल्ली व संगठन के दूसरे काज के चलते बाहर रहना अधिक हो रहा है, जिसकी वजह से लोगों को उनका इंतजार रहता है। वहीं दूसरी ओर कांवड़ शिविर पर पहुंचने के बाद डा. बाजपेयी ने आयोजकों से पूरी तैयारियों की जानकारी ली। साथ ही किसी भी चीज की आवश्यकता होने पर उन्हें अवगत कराने की भी बात कही। यहां काफी देर तक डा. लक्ष्मीकांत बाजपेयी रूके। सभी से मिले। जब तक यहां कांवड़ शिविर में मौजूद रहे, तमाम लोग भी वहीं पर डटे रहे। यहां पहुंचने पर सुधांशु जी महाराज ने डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी को सम्मािनत भी किया। इस मौके पर संरक्षक विजेंद्र अग्रवाल, पूर्व पार्षद व संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता,  व्यापारी पार्षद राजीव गुप्ता काले, पार्षद संदीप रेवड़ी, नरेंद्र उपाध्याय ,अंकुर गोयल, ललित गुप्ता अमूल, अशोक रस्तोगी, मधुप सिंघल, पवी कनौजिया,  बिट्टू प्रधान, शिवम आदि तमाम भाजपाई व व्यापारी नेता भी मौजूद रहे। सभी ने पूरी श्रद्धा व उत्साह के साथ कांवड़ शिविर के उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लिया। इस कांवड़ शिविर के मुख्य आयोजक सुधांशु जी महाराज ने बताया कि हरिद्धार व अन्य स्थानों से शिवरात्री पर महदेव के जलाभिषेक के लिए गंगा जल लेकर आने वालों की सेवार्थ इस कांवड़ शिविर में तमाम व्यवस्थाएं की गयी हैं। उनके भोजन आदि का समुचित प्रबंध किया गया है। यहां कांवड़ियों के ठहरने व स्नान की भी उचित व्यवस्था की गयी है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *