सांसद ने किया पेयजल योजना का लोकार्पण, मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से भाजपा के सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने गुरूवार को मेरठ जनपद की किठौर विधानसभा क्षेत्र के खरखौदा ब्लाक में आने वाले ग्राम बहरामपुर में स्वीकृत 2 करोड़ 60 लाख 90 हजार रुपए की लागत वाली जनपद की प्रथम पाइप पेयजल योजनाओं का लोकार्पण किया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख पुनीत त्यागी, जिला पंचायत सदस्य ऋषि त्यागी, ग्राम प्रधान योगेंद्र मुखिया सहित अन्य प्रमुख पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं संबंधित विभाग के अधिकारी गण उपस्थित रहे। बड़ी संख्या में गांव वाले भी इस मौके पर आयोजित समारोह में मौजूद रहे। सांसद ने पहले फीता काटा उसके बाद नारियल फोड़ कर विधिविधान के साथ पूजा अर्चना की। इस मौके पर छोटे बच्चे भी सांसद के साथ उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल रहे। ये बच्चे देर तक सांसद राजेन्द्र अग्रवाल के साथ रहे। समारोह में पहुंचे गांव वालों को सांसद ने संबोधित किया। भाजपा के पदाधिकारियों व ब्लाक के सदस्यों ने भी संबोधित किया। सांसद ने कहा कि भाजपा के केंद्र की मोदी और उत्तर प्रदेश की सीएम योगी की सरकार ने जो भी देश की जनता से वादे किए हैं, उन सभी वादों को पूरा किया जा रहा है। पीएम मोदी और सीएम योगी दोनों ही ग्रामीण इलाकों को लेकर बेहद गंभीर हैं। सरकार लगातार ग्रामीण इलाकों में विकास कर रही है। खातसौर से उनकी पार्टी की सरकार किसानों के लिए कृतसंकल्प व समर्पित है। यह बात देश का किसान भी जानता है कि पीएम मोदी ने किसानों के कल्याण के लिए जितने काम किए हैं उतने किसी अन्य सरकार के कार्यकाल में इससे पहले नहीं हुए हैं। उन्होंने नाम लिए बगैर विपक्ष पर भी निशाना साधा। सांसद ने कहा कि विपक्ष के पास केवल देश के प्रधानमंत्री की आलोचना के अलावा कोई दूसरा काम नहीं है। देश का विपक्ष पूरी तरह से हताश व निराश हो चुका है। देश की जनता भी अब विपक्ष की हकीकत को समझ चुकी है। विपक्ष के नेता भले ही कुछ भी दावे करते रहें, लेकिन जनता झांसे में आने वाली नहीं।