सेंट मेरी में स्पोर्टस डे, सेंट मेरिज एकेडमी स्कूल मेरठ में पुरातन छात्रों की संस्था एक्समा द्वारा पुरातन छात्रों के लिए तीसरे खेल दिवस का आयोजन किया गया। एक्समा के विपुल सिंहल सात फेरे ने बताया कि प्रतियोगिता का प्रारंभ एक्समा के पैट्रन व स्कूल के प्रधानाचार्य ब्रदर एडवर्ड सेबस्टीन, 72 बैच के पुरातन छात्र सुमनेश अग्रवाल, पुलक गर्गा ने ध्वजारोहण कर किया। सुबह 9 बजे से ही पुरातन छात्रों का एथलेटिक प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आना शुरू हुआ। एक्समा के सदस्य होना ही इस खेल कूद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए योग्यता थी। सभी खिलाड़ियों ने स्कूल पहुंचकर सर्वप्रथम ग्राउंड में भाग दौड़ कर अपने को वार्म अप किया। आज की इस प्रतियोगिता के लिए 150 से अधिक पुरातन छात्रों ने अलग-अलग प्रतियोगिताएं में भाग लिया। खिलाड़ियों के इस प्रतियोगिता में तीन वर्ग बनाए गए हैं। 18 वर्ष से 30 वर्ष की आयु तक, 31 वर्ष से 45 वर्ष की आयु तक तथा 46 से ऊपर शामिल रहे।