स्थापना दिवस पर मंदिर में हवन

स्थापना दिवस पर मंदिर में हवन
Share

स्थापना दिवस पर मंदिर में हवन, मेरठ के पश्चिमी कहचरी मार्ग पर आर जी कॉलेज छिपी टैंक स्थित शिव मंदिर के स्थापना दिवस को आज बहुत धूम धाम के साथ मनाया गया। इस शुभ अवसर पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष मेरठ श्री विष्णु दत्त पाराशर एवम उनके परिवार ने भगवान शिव परिवार का रुद्राभिषेक एवम जलाभिषेक मंत्रोच्चार के साथ किया एवम हवन भी किया। तत्पश्चात शिवभक्तों को हलुए के प्रसाद का वितरण किया गया। इस शुभ अवसर पर प्रवीण त्यागी, सुधांशु पाराशर, सौरभ पाराशर, लालाराम, अशोक शर्मा, भगत सिंह मीणा, दीपक अग्रवाल, विनोद त्यागी, तरुण शर्मा,अतुल गुप्ता, राजीव गुप्ता, सुरेश बिटटू आदि उपस्थित रहे। इस मौके पर विष्णु दत्त पराशर ने मंदिर को लेकर मीडिया को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कब और कैसे इस मंदिर की स्थापना संभव हो सकी। इसमें किन का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि कई बार ऐसी परिस्थितियां पैदा हो गयी थी कि पूजा पाठ भी भक्तगण नहीं कर सके थे। ऐसा जब हुआ था जब पूरा देश कोरोना महामारी से जुझ रहा था। पूरे देश को जानलेवा कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया था। लोगोें को बचाने के लिए सख्त लॉक डाउन लगा दिया गया था, तब भक्तजनों के लिए भी उनकी सुरक्षा को देखते हुए मंदिर में पूजा पाठ पर कुछ समय के लिए अवश्य रोक लगा दी गयी थी। हालांकि यह सब ज्यादा दिन तक नहीं चला था। इसके अलावा मंदिर में होने वाली साल भर के कार्यक्रमो की भी जानकारी उन्होंने दी। मंदिर में नवारात्र के मौके पर सप्ताह भर चलने वाला उत्सव होता है। इसके अलावा कावड यात्रा दौरान भी मंदिर में कावड यात्रियों के लिए सेवा काज शुरू कराया जाता हे। शिवरात्री पर विशेष पूजा का आयोजन यहां किया जाता है। इसी प्रकार के विशेष पूजा आयोजन नवरात्र व हिन्दुओं के अन्य पर्व पर भी शिव मंदिर में किया जाता है। सभी का सहयोग इस कार्य में होता है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *