SD गोयनका में स्वतंत्रता दिवस

SD गोयनका में स्वतंत्रता दिवस
Share

SD गोयनका में स्वतंत्रता दिवस, मेरठ के प्रतिष्ठित SD गोयनका स्कूल में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस का समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा विद व विचारक ऐपेक्स ग्रुप ऑफ स्कूल के चेयरमैन डा. ब्रज भूषण रहे। मुख्य अतिथि डा. ब्रजभूषण के द्वारा ध्वजारोहण के साथ ही सोमवार 15 मार्च को स्वतंत्रता दिवस के रंगारंग  कार्यक्रमों का SD गोयनका में शुभारंभ हुआ। डा. ब्रज भूषण ने इस मौके पर स्टाफ व बच्चों को संबाेधित किया। उन्होंने जीवन में शिक्षा का महत्व बताया। साथ ही यह भी कि यदि काबलियत बढाओगे तो सफलता दौड़ी-दौड़ी पीछे आएगी। उन्होंने कहा कि सारी समस्याओं की जड़ अशिक्षा है। वर्तमान युग में शिक्षा का बहुत ज्यादा महत्व है। केवल शिक्षा ही नहीं बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे नए-नए बदलावों के साथ चलना भी जरूरी है। उन्होंने जोर देकर बच्चों को समझाया कि कभी भी असफलता से मत डरो। प्रत्येक असफलता जीवन में कुछ नया करने या नए सिरे से शुरूआत करने की सीख देती है। उन्होंने अनेक महापुरूषों के जीवन का उदाहरण दिया। डा. ब्रज भूषण तमाम गूढ  बातों को सभी बच्चों ने ध्यान से सुना। बच्चे उनकी बातों से खासे प्रभावित नजर आए। बच्चे चाहते थे कि डा. ब्रज भूषण देर तक उन्हें संबोधित करें। लेकिन स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अनेक आयोजनों की वजह से उन्हें जाना पड़ा। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा खेल कूद प्रतियोगितों का भी आयोजन SD गोयनका परिसर में किया गया। स्वतंत्रता दिवस के इस शानदार कार्यक्रम से बच्चे बहुत खुश नजर आए। बच्चों ने इस संवाददाता को बताया कि SD गोयनका एक शानदार शिक्षण संस्थान है। यह संस्थान मेरठ के दूसरे अन्य संस्थानों से वाकई बहुत बेहतर है। लिटिल एपेक्स में चेयरमैन डा. ब्रजभूषण ने ध्वजारोहटण किया। प्रधानाचार्य संगीता नोटानी ने स्वतंत्रता दिवस के बारे में जानकारी दी। आयोजन में डा. संजय गोयल का शानदार सहयोग रहा। टीचर आंचल, शालू, मानवी, सुरभि, अंजलि, रश्मि, एकता, सांची, तनु, पारूल, रिचा, मुस्कान, प्राची करिश्मा आदि ने भी सहयोग किया।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *