स्कूटी सवार का आतंक,
रिटायर्ड पीसीएस अधिकारी समेत करीब बीस लोगों का है पीट चुका
मेरठ/नौचंदी थाना क्षेत्र में इन दिनों एक स्कूटी सवार हमलावर का आतंक इतना ज्यादा फैला हुआ है कि लोग खासतौर से महिलाएं घर से अब अकेले निकलने से डरने लगी हैं। इसके आतंक व दुस्साहस का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह स्कूटी सवार एक रिटायर्ड पीसीएस अधिकारी जो काफी अधेड़ उनके भी पीट चुका है। यह अब तक करीब बीस के पीट चुका है। जिसमें महिलाएं भी शामिल बतायी गयी हैं। इसम मामले को लेकर गुरूवार की रात को भाजपा नेता अंकित चौधरी थाना नौचंदी पहुंचे। उन्होंने बताया कि थाना पुलिस जानकारी होते हुए भी इस मामले में कुछ नहीं कर रही है। इलाके के लोग दहशत में हैं। सबसे ज्यादा घटनाएं फूलबाग कालोनी इलाके में हो रही हैं। उन्होंने तहरीर भी दी है।
भारी संख्या में कार्यकर्ता बात करने वाला कोई नहीं
इस मामले को लेकर भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता थाना नौचंदी में पहुंचे। अंकित चौधरी ने बताया कि उन्हें थाने की इस स्थिति की जानकारी मिली तो वह स्वयं वहां पहुंच गए। थाने में कोई रात्री अधिकारी नहीं था। कॉल की तब कहीं जाकर फूलबाग चौकी इंचार्ज पहुंचे। पुलिस वालों का बात करने का तरीका बेहद आपत्तिजनक था। इस मामले की शिकायत सीएम व डीजी से भी की जाएगी।