SE हापुड़ अवनीश-CA बाबू संजीव आनंद-SDO थर्ड देवेंद्र दो JE सस्पेंड

नॉन स्टॉप सप्लाई बनाए रखने के आदेश
Share

SE हापुड़ अवनीश-CA बाबू संजीव आनंद-SDO थर्ड देवेंद्र दो JE सस्पेंड,

सरकारी सामान बिल्डर को बेचकर प्राइवेट कॉलोनी में लगा कर महकमे को लगाया था फटका

मेरठ। पीवीवीएनएल एमडी ईशा दुहन ने भ्रष्टाचार पर बड़ा प्रहार करते हुए एसई हापुड़, सीएस अवनीश आनंद, एसडीओ थर्ड देवेन्द्र यादव व दो अवर अभियंता सस्पेंड कर दिए हैं। इस एमडी की इस कार्रवाई से पीवीवीएनएल के अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल आरटीआई एक्टिवस्ट पं. नरेश शर्मा की शिकायत पर की गई जांच के बाद यह बड़ी कार्रवाई एमडी पीवीवीएनएल ने की है। शिकायतों का संज्ञान लेते हुए एमडी ईशा दुहन ने बड़ी कार्रवाई की है जिसमे एसई  हापुड़ अवनीश कुमार जैन, सीए  बाबू संजीव आनंद, एसडीओ  थर्ड देवेंद्र यादव और उनके दो जई लेखराज और आनंद मौर्य को लंबी जांच के बाद तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह सारा मामला  हापुड़ में  आरडीएसएस योजना में भारी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे,  जिसमे आरडीएसएस का सरकारी सामान बिल्डर को बेचकर प्राइवेट कॉलोनी में लगाए जाने का प्रकरण सामने आया था।  जिससे विद्युत विभाग को लाखों रुपए का नुकसान पहुंचा था।  इसके अलावा आरडीएसएस योजना के समान से ही हापुड़ शहर के बीचो बीच सबली गेट से नगर पालिका तक 33 केवी की हाइटटेंशन लाइन बनाने की शिकायत भी की थी, शिकायत करने वाले का यह भी आरोप है कि  जबकि पुरानी अंडरग्राउंड लाइन को क्षतिग्रस्त करने वाले ठेकेदार का 55 लाख का जुर्माना पूर्व एसई यूके सिंह ने माफ कर दिया  था,  जबकि उसी पैसे से ये लाइन बनाई जानी चाहिए थी, आरोप है कि   जुर्माना माफ करने के लिए ठेकेदार से लाखों रुपए की रिश्वत ली थी,  जिसकी जांच रिपोर्ट अभी आना बाकी है, एसडीओ  देवेंद्र यादव के आरडीएसएस योजना के सरकारी सामान को बिल्डर को बेचने मे उनके दो जेई लेखराज और आनंद मौर्य के  शामिल होने की बात जांच में सामने आई जिसके चलते  उन्हे भी सस्पेंड किया गया है इसके अलावा हापुड़ सर्कल के सीए  बाबू संजीव आनंद को भी सस्पेंड किया गया है। उन पर आरोप है कि  टेंडर में नॉन कॉम्पिटेटिव तरीके से पूर्व एसई  यू के सिंह के साथ मिलकर अपनी सेटिंग वाली फॉर्म को टेंडर जारी किए थे और जिन फर्म से कमीशन नहीं मिला उनकी फाइलें अनावश्यक रूप से लंबित रखी थी, जांच में यह बात सामने आयी इसी के चलते माना जा रहा है कि   उन्हें भी सस्पेंड किया गया है।  इसके अलावा हापुड़ सर्कल के ही बड़े बाबू जितेंद्र शर्मा का टेंडर मे अपनी कार्यो मे शिथिलता बरतने के लिए प्रशासनिक आधार पर दोषी पाते हुए सहारनपुर तबादला कर दिया है।  कुल मिलाकर 5 लोगों को सस्पेंड और एक का तबादला किया गया है। , विभाग के उच्च अधिकारियों के अनुसार हापुड़ मे इतनी बड़ी कारवाई आज से पहले कभी नही हुई।  उपरोक्त सभी लोगों को भ्रष्टाचार में दोषी पाए जाने पर एमडी ईशा दुहन ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

निर्माणाधीन में गलत तरीके से कनेक्शन

मलियाना मे रिश्वत लेकर विद्युत चोरी करा रहे जे ई 

विद्युत वितरण खंड तृतीय मेरठ की मलियाना सबडिवीजन में शिवपुरम कॉलोनी रेलवे फाटक के पास (मलियाना बिजली घर के पीछे) मकान के निर्माण के लिए आरोप है कि जेई ने उपभोक्ता से रिश्वत लेकर घरेलू कनेक्शन एलएमवी-1  दे दिया जिस कनेक्शन से उपभोक्ता नीचे और ऊपर के दो मंजिले मकान का निर्माण करा रहा है, जेई ने अधूरे मकान पर रिश्वत लेकर कनेक्शन निर्गत कर दिया और अब इस कनेक्शन से नीचे और ऊपर के मकान का निर्माण किया जा रहा है जबकि विद्युत आपूर्ति संहिता के अनुसार उक्त मकान पर निर्माण के लिए टेंपरेरी कनेक्शन एलएमवी-9  दिया जाना चाहिए था जिसकी यूनिट भी घरेलू कनेक्शन से महंगी होती हैं जेई द्वारा किए गए यह कृत्य सीधे सीधे विद्युत चोरी मे आता है इस से विद्युत विभाग को भारी वित्तीय क्षति हो रही है और उसी के आसपास इन्होंने अन्य कई कनेक्शन भी नियम विरुद्ध तरीके से दिये है| एमडी पीवीएनएल से इस मामले की जांच कराकर कार्रवाई का आग्रह किया गया है

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *