वीडियो बनाने वाले युवती की तलाश,
मेरठ/हर की पौड़ी पर खडे होकर वीडियो भेजने वाली युवती की तलाश में पल्लवपुरम पुलिस व परिवार वाले हरिद्वार में दर-दर भटक रहे हैं। रविवार को देर शाम तक भी युवती का कोई सुराग नहीं लगाया जा सका। वहीं दूसरी ओर युवती द्वारा भेजे गए वीडियो के बाद परिजनों को बुरा हाल है। बकौल पुलिस जो वीडियो भेजा गया उसमें युवती कह रही है कि मम्मी-पापा आप मुझसे बहुत परेशान थे। मैं हमेशा के लिए जा रही हूं। अब आपको कोई परेशानी नहीं होगी।
युवती को घर से गुम हुए रविवार को चार दिन हो चुके हैं। उसने हरिद्वार में हर की पौड़ी पर खड़े होकर वीडियो बना कर पिता के मोबाइल पर भेज दिया। इस वीडियो के आने के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। उनकी मदद व युवती की तलाश को पल्लवपुरम पुलिस तुरंत रवाना हो गयी। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि रविवार देर शाम तक युवती की कोई लोकेशन नहीं ट्रेस की जा सकी। इस संबंध में हरिद्वार पुलिस भी साथ है। वहां से भी पूरी मदद मिल रही है। बताया जाता है कि जब युवती लापता हुई थी तब भी पुलिस को बताया गया था लेकिन तब जितने गंभीरता बरती जानी चाहिए थी उतनी नहीं बरती गयी। लकिन अच्छी बात यह है कि अब पुलिस की ओर से कोई कोरकसर नहीं छोड़ी जा रही है। एसपी सिटी आायुष विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस का पहला प्रयास युवती को सकुशल बरामद करना है।