सेंट मेरिज में डाउन मेमोरी लेन

सेंट मेरिज में डाउन मेमोरी लेन
Share

सेंट मेरिज में डाउन मेमोरी लेन, सेंट मेरिज एकेडमी स्कूल मेरठ के पुरातन छात्रों की संस्था एक्समा द्वारा डाउन मेमोरी लेन 2023 का कार्यक्रम रखा गया । सर्वप्रथम स्कूल प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात 98 के रजत जयंती बैच द्वारा 15 अगस्त के उपलक्ष में हर साल की भांति फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। यह मैच स्कूल के पुरातन छात्रों व स्कूल की टीम के बीच खेला गया जिसका शुभारंभ रेव०ब्रदर एडवर्ड सेबस्टीन ने किया। पुरातन छात्रों की टीम को स्कूल टीम ने 3 – 1 गोल से मात देकर से जीत हासिल की।
अध्यक्ष ऐनुद्दीन शाह ने इस मौके पर सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और साथ ही खेल भावना रखते हुए स्वस्थ भारत के लिए सभी को खेल की ओर जागरूक किया। एक्समा फुटबॉल टीम से 98 रजत जयंती बैच के साहिल महाजन ,वरुण आनंद, डॉ सौरभ अग्रवाल ,ध्रुव अरोड़ा सीए, इंजीनियर विभोर अग्रवाल, अभिषेक जैन , विपुल वासवानी, पीयूष वडेरा व दीपक कुमार, आशीष बिजी, गौरव गोयल व स्कूल टीम से युवराज कालरा, आदित्य भास्कर, नमन अरोड़ा, विराट चौधरी, चैतन्य ,अमोघ , ध्रुव, पार्थ ,शौर्य त्यागी ,परम , सिद्धांत, वंदित जैन, कृष गोयल, ध्रुव रहे स्कूल टीम के कोच अजय कुमार टीम मैनेजर आर ओ न्यूटन तथा मनोज की देखरेख में यह मैच हुआ एक्समा की ओर से आशीष बिजी ने गोल किया तथा स्कूल टीम से पहला गोल आदित्य भास्कर दूसरा विराट चौधरी तथा तीसरा शौर्य त्यागी ने किया। उपाध्यक्ष विपुल सिंघल ने मैच के अंत में सभी का धन्यवाद व्यक्त किया।
इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य व संस्था के संरक्षक ब्रदर एडवर्ड सेबस्टीन , सुपीरियर ब्रदर पॉल, पुरातन छात्रों की संस्था एक्समा के अध्यक्ष एनउद्दीन शाह, उपाध्यक्ष विपुल सिंघल ,महामंत्री अपूर्व गुप्ता , संयुक्त सचिव अजय वर्मा, निवर्तमान अध्यक्ष नीरज नारंग, शुभांकर अग्रवाल , अजय एंथनी ,अभिषेक जैन, ललित नौटियाल मौजूद रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *