सेवा भारती का निशुल्क जांच शिविर, सेवा भारती मेरठ महानगर ने शुक्रवार को लार्ड बुद्धा लाइब्रेरी, संत रविदास मार्ग, भगवत पुरा,मेरठ में निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर एवं दवाई वितरण का आयोजन किया, जांच कराने आए रोगियों को जिनके पास आधार कार्ड एवं मोबाइल था उन्हें भारत सरकार की सरकारी योजनाओं के अनुसार स्वास्थ्य कार्ड बना कर दिया गया इस स्वास्थ्य कार्ड में उनकी बीमारियों का पूरा विवरण रहेगा जो भविष्य में इलाज कराने के लिए काफी उपयोगी होगा l स्वास्थ्य कार्ड के लिए आधार कार्ड मोबाइल से लिंक होना चाहिए। चिकित्सा शिविर का शुभारंभ धनीराम जी ,क्षेत्रीय सेवा प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं अनिल जी क्षेत्रीय संगठन मन्त्री सेवा भारती द्वारा भारत माता एवं भगवान बुद्ध के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण कर किया गया l उद्घाटन कार्यक्रम एवं दीप प्रज्वलन कार्यक्रम का संचालन मुकेश कुमार निवासी भगवत पुरा द्वारा किया गया l डा. नम्रता एवं डॉ अमरदीप जी ने रोगियों की जाँच की तथा जीत सिंह अपर शोध अधिकारी भी उपस्थित रहें स्वास्थकर्मी सुनील कुमार ने दवाइयों का वितरuण किया l मुकेश सैनी एवं राजकुमार ने सभी रोगियों के ब्लड प्रेशर की जांच की। आशा बहने विशाख एवं किशोरी उपस्थित रहीं l डॉ मनोज जाटव चिकित्सा प्रमुख, सेवा भारती मेरठ महानगर ने बताया सेवा भारती द्वारा 17 चिकित्सा केंद्र भी चलाये जा रहें हैं l चिकित्सा प्रमुख डॉ गौरव दत्ता ने कहा हर 6 महीने में अपने शरीर की सभी जांचे कराएl। सेवा भारती के कार्यों के विषय में विपुल सिंहल ने बताया। शिविर में करीब 192 लोगों ने अपनी चिकित्सीय जांच कराई तथा दवाई प्राप्त की l भगवत पुरा निवासियों ने इस शिविर की भूरि भूरि प्रशंसा की l शिविर मेंअशोक अग्रवाल, सतीश जी, नरेश वेद, सुंदरलाल भुरंडा, मयंक गुप्ता, वरुण अग्रवाल, दीपक सूद, आचार्य जितेंद्र चंडालिया,सौरभ कुमार, सतीश चंद्रा, मुकेश सैनी, गौरव प्रजापति, सूरज, विजया गर्ग, सुनील क़कड़,आदि सेवा भारती कार्यकर्ता उपस्थित रहे l