सेवा भारती का चिकित्सा शिविर

सेवा भारती का चिकित्सा शिविर
Share

सेवा भारती का चिकित्सा शिविर, सेवा भारती मेरठ महानगर ने 6-फरवरी रविवार को ,समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक भूपाल अस्पताल, प्रथम मंजिल, गंगा प्लाजा के पास बेगम ब्रिज रोड, मेरठ में निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया काफी बड़ी संख्या में शिविर में रोगी जांच कराने आए l शिविर में शुगर जाँच, बीएमडी (हड्डियों में कैल्शियम की जांच),ब्लड प्रेशर जाँच, बीएमआई ( मोटापे की जांच ) जोड़ों का दर्द, कमर का दर्द, घुटनों का दर्द, गर्दन का दर्द रीड की हड्डी का दर्द, कंधे का दर्द, आर्थराइटिस , माइग्रेन आदि की निशुल्क जांच की गई एवम निशुल्क दवाई वितरण किया गया lचिकित्सा शिविर का शुभारंभ कमल दत्त शर्मा जी, क्षेत्रीय संयोजक व्यवसायिक प्रकोष्ठ भाजपा एवं पूर्व प्रत्याशी मेरठ शहर विधान सभा द्वारा भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पण कर किया गया l ऑर्थोपेडिक डॉक्टर द्वारा 143 रोगियों की हड्डियों के कैल्शियम की जांच की गई l 139 शुगर रोगियों की जांच हुई l ब्लड प्रेशर की 140 लोगों की जांच की गई l डॉ आर एन सैनी फिजियोथैरेपिस्ट द्वारा 135 रोगियों की जांच की l भोपाल सिंह नर्सिंग होम के स्टाफ डॉक्टर, इफरा, वैभव अंकित अंकित, मानया, गाज़ी, आराध्य,एवम तनुज का सभी जांचों में सहयोग रहा माइग्रेन,जोड़ो का दर्द ,कंधे का दर्द,गर्दन का दर्द , रीड की हड्डी का दर्द , के रोगियो की भी जांच की गई l मुकेश सैनी चिकित्सा प्रमुख, सेवा भारती मेरठ महानगर ने बताया इस तरह के चिकित्सा शिविर अलग-अलग स्थानों पर पूरे भारत में सेवा भारती द्वारा लगाए जाते हैं तथा निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई जाती है, मेरठ महानगर में सेवा भारती द्वारा 17 चिकित्सा केंद्र भी चलाये जा रहें हैं l सेवा भारती सह चिकित्सा प्रमुख डा मनोज जाटव जी ने कहा जिस तरह से पर्यावरण और वातावरण प्रदूषित होते जा रहे हैं, लोगों में बीमारियों का खतरा भी बढ़ता जा रहा है l इससे बचने के लिए सभी लोगों को हर 6 महीने में अपने शरीर की सभी जांचे करानी चाहिएl मेरठ महानगर में सेवा भारती के कार्यों के विषय में आचार्य जितेंदर चिण्डलिया ने कहा कि समाज को स्वस्थ रखने के लिए सेवा भारती प्रतिबद्ध है l सच्ची भावना के साथ हम रोगियों की सेवा आगे भी जारी रखेंगे l तुला राम सैनी ने कहा की उम्र के साथ-साथ हड्डियों में कैल्शियम की मात्रा कम हो जाती है, उसकी लगातार जांच कराते रहना चाहिए l शिविर में राधेश्याम, जनार्दन शर्मा जी , आचार्य जितेंद्र चिंडालिया जी , विपुल सिंघल,  नरेश वेद, सौरभ अग्रवाल , मुकेश सैनी,  मनोज जाटव ,,छविन्दर सैनी, विनोद जी महानगर संगठन मंत्री सेवा भारती, आदि पस्थित रहे l

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *