सेवा भारती ने मनायी बुद्ध जयंती

सेवा भारती ने मनायी बुद्ध जयंती
Share

सेवा भारती ने मनायी बुद्ध जयंती, सेवा भारती मेरठ महानगर ने भगवान बुद्ध जयंती का पर्व पंचायत भवन मुरलीपुर गढ़ रोड मेरठ में धूमधाम से मनाया l  शुरुआत भारत माता एवं भगवान बुद्ध के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर की गई l कार्यक्रम के अध्यक्ष  नरेश प्रजापति, ग्राम प्रधान मुरलीपुर,  मुख्य वक्ता अजय मित्तल, मुख्य अतिथि हरिकांत अहलूवालिया पूर्व मेयर  व  डॉ चरण सिंह लिसाड़ी रहेl कार्यक्रम के संयोजक डॉ मनोज जाटव  व संचालन  छविंद्र सैनी अध्यक्ष सेवा भारती मेरठ महानगर  ने किया।
मुरलीपुर गांव में डॉक्टर मनोज जाटव की पत्नी मंजू जाटव सेवा भारती मेरठ महानगर के सावित्रीबाई फुले सिलाई केंद्र की संचालिका है  हरिकांत अहलूवालिया  ने कहा आज के दिन ही भगवान गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था आज के दिन ही बौद्ध धर्म के संस्थापक महात्मा बुद्ध को बौद्ध गया में जन्म के 35 वर्ष बाद ज्ञान प्राप्त हुआ था तथा आज के दिन ही भगवान बुद्ध को कुशीनगर में मोक्ष की प्राप्ति हुई थी l चरण सिंह लिसाड़ी  ने कहा कि भगवान बुद्ध क़ो बोधगया में बोधि वृक्ष के नीच ज्ञान की प्राप्ति हुई और सिद्धार्थ गौतम बुध भगवान बन गए lअजय मित्तल ने कहा बुद्ध जयंती हमारे देश के साथ-साथ बहुत सारे देशों में भी मनाई जाती है दुनिया भर के हर इलाके में खुदाई में भगवान बुद्ध की प्रतिमाएं निकलती है l  कार्यक्रम के अध्यक्ष रमेश प्रजापति ने कहा भगवान बुद्ध ने बहुत लंबे समय तक तपस्या की उनके बताए हुए अच्छे विचारों को यदि हम सब ग्रहण करते हैं तो हमारे जीवन और हमारे देश दोनों के लिए यह लाभकारी रहेगा। परिचय महानगर उपाध्यक्ष विपुल सिंघल  ने दिया l विपुल सिंघल  ने बताया कि कार्यक्रम में मुरलीपुर गांव की बहनो की भागीदारी बहुत अधिक संख्या में रहीं l कार्यक्रम में सुंदरलाल, जितेंद्र चंडालिया, डॉ मनोज जाटव,वरुण अग्रवाल,मुकेश सैनी, नवीन छान अग्रवाल,अशोक अग्रवाल, नीरज शर्मा, पूजेश लोहरे, दीपक सूद, विपुल सिंगल, योगेंद्र जी, सौरभ अग्रवाल, अमित जैन, राधेश्याम, सुनील कक्कड़, सतीश भारती, आदि उपस्थित रहे l

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *