सेवा भारती का चिकित्सा केंद्र शुरू, सरस्वती ज्ञान इंटर कॉलेज के बराबर में जय भीम नगर मेरठ गढ़ रोड पर सेवा भारती धर्मार्थ एलोपैथिक चिकित्सा केंद्र का शुभारंभ छविंद्र सैनी अध्यक्ष सेवा भारती मेरठ महानगर की अध्यक्षता में किया गया l कार्यक्रम का शुभारंभ अनिल जी क्षेत्रीय संगठन मंत्री, सेवा भारती द्वारा भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर किया गया l उपरोक्त चिकित्सा केंद्र पर डॉ भवयेश गुप्ता, एमबीबीएस, एमडी ( सेवानिवृत्त ) द्वारा मरीजों का निशुल्क जांच की जाएगी l सेवा भारती के अनिल जी क्षेत्रीय संगठन मंत्री ने कहा कि सेवा भारती मेरठ महानगर का यह 56 वां सेवा केंद्र है l सेवा भारती द्वारा सेवा के विविध प्रकल्प संचालित है इसका मुख्य कार्य शिक्षा, संस्कार, सामाजिक जागरण स्वरोजगार, चिकित्सा,बाल संस्कार एवं कंप्यूटर की शिक्षा है l सेवा भारती के कार्यकर्ता का धर्म सेवा है l सेवा के द्वारा सभी का जीवन सुखी और निरामया हो यही सेवा भारती की कल्पना है l अपने साथ सभी को सुरक्षित बनाना ही मानव धर्म है। आज के कार्यक्रम में डॉ सुरेश शर्मा, जय किशन , पूजेश लोहरे,सुंदरलाल भुरंडा, मुकेश सैनी, सुनील कक्कड़, दीपक सूद, जितेंद्र चंडालिया, नरेश वेद, डॉ मनोज जाटव, गौरव प्रजापति, देवेंदर टॉक, एवं डॉक्टर भवयेस गुप्ता,महेन्दर पटेल, सूरज सिंह,आदि उपस्थित रहे l महानगर उपाध्यक्ष विपुल सिंघल ने बताया हमारा अगला चिकित्सा केंद्र भगवत पुरे में शीघ्र खुलने जा रहा है l मेरठ महानगर के जिस इलाके में सेवा भारती का यह धर्माथ एलोपैथिक चिकित्सालय खुला है, वहां समाज के गरीब व कमजोर तबके के लोग अधिक रहते हैं। उन्होंने इस धर्माथ एलौपैथिक केंद्र खेाले जाने के लिए सेवा भारती व उससे जुड़े तमाम लोगों का आभार जताया है। लोगों ने बताया कि इस इलाके में सेवा भारती ने यह चिकित्सालय खोलकर बहुत अच्छा काम किया है। ऐसे ही क्षेत्र में सेवा भारती की मदद की लोगों को अधिक जरूरत है। सेवा भारती आमतौर पर ऐसे ही इलाकों में अपने कार्य करती है लोगों का ऐसा भी कहना था।