शहर में मनोज तोमर के छापों से हड़कंप, शामली। – (शोभित वालिया जिला प्रभारी)- होली के त्यौहार को लेकर जिला प्रशासन ने मिलावटखोरों शिकंजा कसना शुरू कर दिया है रविवार को डीएम के निर्देश पर आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य पदार्थ एवं पेय जल उपलब्ध कराने हेतु आज 5 फरवरी दिन रविवार को खाद्य विभाग की छापामार दल ने कहीं जगह पर छापामारी करते हुए मावा, पनीर आदि के 4 नमूने एकत्र कर जांच के लिए भेज दिए ।
टीम ने कहा कि अभियान होली तक जारी रहेगा टीम की कार्रवाई से बाजार हड़कंप मच रहा है। जानकारी के अनुसार होली का त्यौहार नजदीक आते ही मिलावटखोरों की सक्रिय हो गए हैं शासन ने मिलावटखोरों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं शासन के निर्देशों के बाद डीएम रविंद्र सिंह के निर्देश पर खाद्य विभाग की टीम ने रविवार को नमूना एकत्र किया मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार सिंह तोमर ने बताया कि जिले के ग्राम खेड़ी में मावे का सैंपल अब्दुल पुत्र अब्दुल वाहिद कामावा सैंपल एकत्र किया गया और दूसरी और बस स्टैंड कांधला में राहुल से पनीर का सैंपल और बॉर्डर रोड पर राजेश के यहां पर मैदा का सैंपल और दिल्ली रोड पर दीपक यहां बेसन का सैंपल एकत्र करके प्रयोगशाला के लिए भेजा गया मिलावट खोरों के खिलाफ छापेमारी कर के 4नमूने एकत्रित किए गए हैं जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा गया है जांच रिपोर्ट मिलने के बाद ही अग्रणी कार्रवाई की जाएगी ने बताया कि यह अभियान होली तक जारी रहेगा इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज तोमर नरेश कुमार श्याम बहादुर सिंह सुनील कुमार आदि शामिल रहे टीम की छापेमारी से दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा।