शहीदों को भाव पूर्ण किया नमन

शहीदों को भाव पूर्ण किया नमन
Share

शहीदों को भाव पूर्ण किया नमन, इस्माईल गर्ल्स नेशनल इंटर कॉलेज, एल-ब्लॉक, शास्त्रीनगर, मेरठ में क्रांति दिवस पर शहीदों को भाव भीनी श्रदांजलि दी गई | कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रधानाचार्या डॉ. मृदुला शर्मा ने क्रांति के अग्रदूत मंगल पांडेय जी एवं रानी लक्ष्मीबाई जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया | मंच का संचालन श्रीमती अनुपम निधि ने एवं कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती वन्दना सिंह ने किया| प्रधानाचार्या डॉ मृदुला शर्मा जी ने सभी शिक्षिकाओं एवं छात्राओं को क्रान्ति दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। प्रधानाचार्या डॉ मृदुला शर्मा ने कहा की हम मेरठवासी होने के नाते गौरान्वित हैं कि क्रांति की चिंगारी हमारे मेरठ जिले से शुरू हुई जो हमारे देश की आजादी का मूल बनी | जिस वीर नायक ने इस पूरे स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण एवं क्रांतिकारी भूमिका निभाई थी वह अमर शहीद धन सिंह कोतवाल  निवासी ग्राम पाचली जनपद मेरठ के थे। प्रधानाचार्या डा. मृदुला शर्मा जी ने क्रांति दिवस पर कविता सुनाई
दुश्मन की गोलियों का, हम सामना करेंगे।
आजाद ही रहे हैं, आजाद ही मरेंगे।।’
इस अवसर पर विद्यालय की कक्षा 11 की छात्रा सरगम भारती को शहीद विक्टोरिया पार्क में अपने हाथ से 21 परमवीर चक्र विजेताओं की पेंटिग की प्रदर्शनी लगाने पर प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया। अनुपम निधि जी ने 1857 की क्रांति के बारे में छात्राओं को बताया | विद्यालय प्रवक्ता वन्दना सिंह ने शहीद मंगलपांडे जी एवं रानी लक्ष्मीबाई, शहीद धनसिंह कोतवाल, आदि के जीवन परिचय से छात्राओं को अवगत कराते हुए कहा कि देश की आजादी की पहली चिंगारी मेरठ में 10 मई 1857 को फूटी थी। दुनिया भर में मेरठ को क्रांति के शहर के नाम से जाना जाता है। इस अवसर पर चित्रकला, निबंध व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ |  अम्बिका देवी के निर्देशन में एन.सी.सी. कैडेट्स ने क्रांति दिवस पर विभिन्न प्रकार के पोस्टर बनाकर सभी को प्रेरित किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ मृदुला शर्मा,शिक्षिकाओं एवं छात्राओं ने अपनी अपनी कविताओं एवं भाषण से सभी को शहिदों के बारे में जागरूक किया। इस अवसर पर विद्यालय की सभी शिक्षिकाएं अनुपम निधि, अर्चना भास्कर, वन्दना सिंह, प्रमिला, अम्बिका देवी, कंचन सिंह, नफीसा खालिद, सुषमा बिंद, ज्योति, कनक शर्मा, निधि राजवंशी,सुमन शर्मा, शशि प्रभा, संजू चौधरी, दीपमाला, प्रिया गौड़, स्वाति अरोड़ा, प्रेरणा शर्मा, प्रियंका भारद्वाज, दीपांशी, शालू शर्मा, रेनू शर्मा, मनु मावी आदि उपस्थित रहीं।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *